सुपौल. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला नियोजनालय द्वारा संयुक्त श्रम भवन परिसर में एक समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम के साथ-साथ स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण, चित्रकला और रंगोली प्रतियोगिता में का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चयनित छात्र-छात्राओं को जिला नियोजनालय द्वारा प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर जिला नियोजन पदाधिकारी अंकिता ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. नियोजनालय परिसर में अधिकारी और छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के 30 पौधों का रोपण किया गया. जिला नियोजन पदाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों में भाग लेने के लिए व्यक्तियों, समुदायों और संगठनों को जागरूक होना होगा. कहा कि दैनिक जीवन और उद्योगों में पर्यावरण के अनुकूल दिनचर्या और प्रौद्योगिकी को अपनाने की जरूरत है. मौके पर श्रम अधीक्षक सुशील कुमार, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मनोज कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी आदित्य कुमार चौधरी, अमरेन्द्र कुमार, दीपक कुमार, प्रेम कुमार, सुमित कुमार, गौरव कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है