SSB Convocation Ceremony: खबर सुपौल से है जहां सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के आसनपुर कुपहा स्थित रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र में आज 8वीं बेसिक रिक्रूट ट्रेनिंग कोर्स (बीआरटीसी) का भव्य दीक्षांत परेड समारोह उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ. जहां 206 जवानों को पासिंग आउट परेड कराया गया. पासिंग आउट परेड के बाद जवान अब देश की सेवा में अपना योगदान देंगे. इस अवसर पर भारत सरकार के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और परेड की सलामी ली. कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई, जहां श्री राय ने बलिदान देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और नव आरक्षियों की कर्तव्यनिष्ठा एवं अनुशासन की सराहना की.

नित्यानंद राय ने बढ़ाया उत्साह
वहीं, इस भव्य आयोजन में सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद, सीमांत मुख्यालय पटना के महानिरीक्षक रत्न संजय, उप महानिरीक्षक संजय कुमार शर्मा और सुपौल जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे. अपने संबोधन में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि, सशस्त्र सीमा बल न केवल भारत की सीमाओं की रक्षा कर रही है, बल्कि आंतरिक सुरक्षा, शांति स्थापना एवं आपदा राहत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. नेपाल और भूटान सीमाओं पर एसएसबी की सतर्क उपस्थिति हमारी संप्रभुता की रक्षा करती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार सुरक्षा बलों को आधुनिक संसाधनों और उच्च स्तरीय प्रशिक्षण से सुसज्जित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है. इस ऐतिहासिक समारोह में जिला सहित आस-पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में नागरिक, जनप्रतिनिधि, विद्यालयों के छात्र-छात्राएं तथा गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए. यह आयोजन न केवल नव आरक्षियों के लिए गौरव का पल रहा, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों के युवाओं के लिए राष्ट्र सेवा की प्रेरणा बनकर सामने आया.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने दी सलाह
आगे यह भी कहा कि, यह प्रशिक्षण जवानों को जिंदगी भर याद रहेगा. जिस जोश और मेहनत के साथ तैयारी की गई है, यह सराहनीय है. उन्होंने जवानों को अपने परिवार के माता पिता और समाज के प्रति भी ध्यान रखने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि, आरक्षियों को छह महीने की कठिन ट्रेनिंग दी गई है. जवानों को प्रोत्साहित करते मंत्री ने कहा कि, अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटाना है. हमेशा अपने देश की रक्षा के लिए तत्पर रहना है. महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद ने कहा कि, रंगरूट प्रशिक्षण केंद्र के अगुवाई में अधिकारियों और प्रशिक्षक द्वारा कठिन परिश्रम के बाद प्रशिक्षु को प्रशिक्षित किया. प्रशिक्षुओं को भारत-नेपाल, भारत-भूटान के सरहदी इलाकों में तैनाती के साथ-साथ देश के आतंकवाद और नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों में पदस्थापित किया जाएगा.

परेड की झलक
दीक्षांत परेड के दौरान निशान टुकड़ी के नेतृत्व में नव आरक्षियों ने राष्ट्र के प्रति निष्ठा की शपथ ली और अनुशासित मार्च पास्ट द्वारा उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया. मैदान में प्रस्तुत प्रभावशाली कलात्मक कार्यक्रमों में सामूहिक पीटी, मलखंभ, वोल्टिंग हॉर्स और बेनेट फाइटिंग जैसे प्रदर्शन शामिल रहे, जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया.

सम्मान और प्रेरणा
इधर, मुख्य अतिथि द्वारा प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नव आरक्षियों को पुरस्कार प्रदान किए गए. इस दौरान महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद ने जवानों को संबोधित करते हुए बल की गौरवशाली परंपराओं और सीमाओं की रक्षा में उनके महत्त्वपूर्ण योगदान को रेखांकित किया.

Also Read: Bihar News: काले हिरणों के लिए बन रहा पहला नेशनल पार्क, 12 एकड़ जमीन उपलब्ध कराएगी सरकार