24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Supaul News: गांजा नहीं देने पर युवक का मर्डर, घटना को अंजाम देकर आरोपी खुद पहुंचा पुलिस के पास

Supaul News: खबर सुपौल से है जहां गांजा नहीं देने के विवाद में युवक की हत्या कर दी गई. मृतक पेशे से दूध विक्रेता था. वहीं, इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद ही थाने पहुंच गया. पूरी घटना की जानकारी देने के बाद उसने सरेंडर कर दिया.

Supaul News: बिहार के सुपौल जिले से खबर सामने आई है, जहां गांजे के विवाद में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. जिसके बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. वहीं, इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद ही थाने पहुंचा. पुलिस के सामने आरोपी ने पूरी घटना की जानकारी दी और फिर सरेंडर कर दिया. बता दें कि, यह पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव का है. 

गांजा नहीं देने पर की हत्या

मृतक की पहचान हरेराम सिंह के रूप में हुई है. वह पेशे से दूध विक्रेता थे. वहीं, इस पूरी घटना को लेकर बताया गया कि, इस हत्या के पीछे तीन दिन पहले का एक पुराना विवाद है. दरअसल, हरेराम सिंह से गांव के ही रहने वाले एक युवक पंकज सिंह ने गांजा मांगा था. लेकिन, हरेराम सिंह ने उसे गांजा देने से मना कर दिया. इससे पंकज सिंह आक्रोशित था. जिसके बाद सोमवार की शाम हरेराम सिंह बाजार से दूध बेचकर लौट रहे थे तभी पहले से ही पंकज सिंह घात लगाए बैठा था. जैसे ही उसने हरेराम को देखा, तभी हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

इधर, युवक की हत्या करने के बाद आरोपी पंकज सिंह खुद ही सदर थाना पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दे दी. इसके बाद उसने सरेंडर कर दिया. इधर, पूरे मामले को जानकर पुलिस भी अचंभित है. तो वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है. इस घटना को लेकर सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार की माने तो, ब्रह्मपुर गांव में हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस पूरे मामले को लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Also Read: Patna News: CM आवास का घेराव करने पहुंचे BPSC TRE-3 अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने खदेड़ा

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel