वीरपुर नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र बराहक्षेत्र में भारी बारिश के बाद कोसी नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा. रविवार शाम 08 बजे नदी का जलस्तर 01 लाख 91 लाख क्यूसेक दर्ज किया गया था, जो सोमवार सुबह 08 बजे तक घटकर 01 लाख 69 हजार 445 क्यूसेक तक पहुंच गया. इस दौरान 22 फाटकों को खोला गया था. सोमवार सुबह 10 बजे के बाद बराहक्षेत्र में फिर से जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई. दोपहर 02 बजे तक यह बढ़कर 01 लाख 34 हजार 450 क्यूसेक हो गया. हालांकि इसके बाद कुछ समय तक जलस्तर में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की गई. शाम होते-होते फिर आया उफान शाम 04 बजे के बाद कोसी नदी में फिर से जलस्तर में बढ़ोतरी देखी गई और शाम 06 बजे तक डिस्चार्ज 01 लाख 79 हजार 740 क्यूसेक तक पहुंच गया. इस स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए कोसी बराज के 19 फाटक खोले गए. कंट्रोल रूम के अनुसार, यह जलस्तर स्थिर अवस्था में रिकॉर्ड किया गया. सोमवार को फ्लेसिंग कार्य भी जारी रहा, जिसके तहत कोसी बराज के 01 से 09 नंबर फाटकों को खोला गया. इसका उद्देश्य पूर्वी और पश्चिमी मुख्य नहरों में बहाए जाने वाले जल के साथ जमा हो रहे बालू और सिल्ट की सफाई करना था. सभी स्पर और तटबंध सुरक्षित, सतत निगरानी जारी जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता संजय कुमार ने बताया कि नेपाल में बारिश की वजह से नदी का जलस्तर अस्थायी रूप से बढ़ा था, लेकिन अब बराहक्षेत्र सहित नदी के जलस्तर में गिरावट आ रही है. उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि दोनों तटबंधों के सभी स्पर और स्टर्ड पूरी तरह सुरक्षित हैं. इंजीनियरों और कर्मियों की टीम लगातार सतर्कता और निगरानी में लगी हुई है ताकि किसी भी आपात स्थिति से समय रहते निपटा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है