त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के डपरखा वार्ड संख्या 25 स्थित धर्मकांटा के समीप गुरुवार देर रात अज्ञात चोरों ने एक गल्ला व्यवसायी की दुकान से लाखों रुपये के अनाज की चोरी कर इलाके में सनसनी फैला दी. यह चोरी क्षेत्र में हाल के दिनों में दूसरी बड़ी घटना है, जिससे आसपास के व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. पीड़ित व्यवसायी उमेश चौधरी, निवासी नगर परिषद क्षेत्र वार्ड संख्या 25, ने बताया कि वे अमरेंद्र यादव के भाड़े के मकान में दुकान और गोदाम संचालित करते हैं. रोज़ की तरह गुरुवार शाम 07 बजे दुकान बंद कर घर लौटे थे. लेकिन शुक्रवार सुबह 08 बजे जब दुकान पहुंचे तो पीछे का दरवाजा टूटा हुआ मिला और अनाज के बोरे गायब थे. तीन लाख रुपये का अनाज चोरी व्यवसायी उमेश चौधरी के अनुसार, चोरी गए अनाज में 16 क्विंटल मूंग, 37 क्विंटल मक्का, 13.50 क्विंटल पट (जूट) शामिल है. अनाज की कुल अनुमानित कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई जा रही है. गौरतलब है कि 24 और 25 जुलाई की रात को भी इसी दुकान में अज्ञात चोरों ने लाखों के अनाज की चोरी की थी. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के दुकानदारों में भय का माहौल है और उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है. पुलिस कर रही जांच मामले की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष रामसेवक रावत के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि व्यवसायी से प्राप्त आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की छानबीन जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है