जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नगर निकायों की समीक्षा बैठक सुपौल. जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर निकायों से संबंधित विभिन्न योजनाओं एवं मानसून की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में नगर परिषद सुपौल एवं त्रिवेणीगंज, नगर पंचायत पिपरा, वीरपुर, सिमराही के कार्यपालक पदाधिकारी, नगर प्रबंधक एवं स्वच्छता पदाधिकारी उपस्थित रहे. जिलाधिकारी ने मानसून के दृष्टिगत नगर क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े नालों की समुचित सफाई (उराही) का निर्देश दिया. डेंगू की रोकथाम के लिए फॉगिंग अभियान एवं एंटी लार्वा का नियमित छिड़काव सुनिश्चित करने को कहा गया. साथ ही आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार अभियान को तेज करने का आदेश भी दिया गया. अतिक्रमण हटाने को चलाया जाएगा विशेष अभियान बैठक में मुख्य मार्गों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाने की बात कही गई. डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि नगर निकाय स्वच्छ और सुगम यातायात के लिए सख्ती से अतिक्रमण हटाएं. मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत चल रहे निर्माण एवं विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने, जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत नगर क्षेत्र के तालाबों की पहचान कर उनकी सफाई एवं सौंदर्यीकरण की कार्रवाई शीघ्र प्रारंभ करने को कहा गया. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत चयनित लाभुकों को भुगतान सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है