सुपौल.
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में सोमवार को हस्तशिल्प सेवा केंद्र, मधुबनी (कार्यालय विकास आयुक्त-हस्तशिल्प, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वावधान में तीन दिवसीय शिल्प प्रदर्शन सह जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य अजय प्रसाद, कार्यक्रम प्रभारी केजे मिश्रा, आरआरके यादव, अश्विनी कुमार यादव तथा अन्य शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में वस्त्र मंत्रालय के प्रशिक्षण अधिकारी रमेश कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में भारतीय पारंपरिक हस्तशिल्प के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना एवं उन्हें शिल्पकला के क्षेत्र में कौशल विकास हेतु प्रेरित करना है. तीन दिवसीय इस आयोजन के दौरान विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर पुरस्कृत मास्टर क्राफ्ट्स पर्सन द्वारा न केवल लाइव डेमोंस्ट्रेशन दिखाए जाएंगे, बल्कि उन्हें प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा. कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रमुख शिल्प विशेषज्ञों में दिलीप कुमार पासवान, ललिता देवी, यशवंत कुमार झा, रामू कुमार पंडित शामिल हैं. इस पहल से न केवल विद्यार्थियों को पारंपरिक भारतीय शिल्पों की समृद्ध विरासत को जानने का अवसर मिलेगा, बल्कि भविष्य में शिल्प आधारित रोजगार की संभावनाओं को भी बल मिलेगा. विद्यालय प्रबंधन ने इस आयोजन के लिए वस्त्र मंत्रालय और हस्तशिल्प सेवा केंद्र, मधुबनी को धन्यवाद ज्ञापित किया और आशा व्यक्त की कि इस प्रकार के आयोजन नियमित रूप से होते रहें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है