त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के लतौना दक्षिण पंचायत स्थित शिवनगर वार्ड नंबर10 में गुरुवार की देर शाम त्रिवेणीगंज-तीतुआहा मुख्य सड़क मार्ग पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप दो बाइकों में टक्कर हो गयी. हादसे में बाइक सवार समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को राहगीरों और आसपास के लोगों की मदद से इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज पहुंचाया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ उमेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी घायलों को मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घायलों की पहचान लतौना दक्षिण पंचायत के शिवनगर वार्ड 10 निवासी सुरेश सरदार के 42 वर्षीय पुत्र देवनारायण सरदार, उमेश सरदार के 32 वर्षीय पुत्र राजू कुमार सरदार एवं तीतुआहा वार्ड 12 निवासी अजित यादव के 21वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है. सभी घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जख्मी के परिजनों ने बताया की सूरज कुमार त्रिवेणीगंज बाजार से अपने घर तीतुआहा लौट रहा था. इसी दौरान पूरब दिशा से आ रहे देवनारायण सरदार और राजू कुमार सरदार की बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें बाइक चालक समेत तीन व्यक्ति सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. वही इस सड़क दुर्घटना में सूरज कुमार का बायां पैर कट गया है. जबकि देवनारायण सरदार की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम अस्पताल पहुंची. जहां घायलों की स्थिति की जानकारी ली तथा मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है