23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोसी नदी में डूबे तीन मासूम, दो को बचाया गया, एक अब भी लापता

ग्रामीणों का साफ कहना है कि अगर प्रशासनिक स्तर पर तत्परता दिखाई जाती और राहत टीम समय पर पहुंचती,

सुपौल सदर थाना क्षेत्र के बसबिट्टी में सोमवार को कोसी नदी के 64.95 आरडी के पास तीन बच्चे नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों की तत्परता और सूझबूझ से दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन एक मासूम तेज बहाव में बह गया और अब तक लापता है. जानकारी के अनुसार, तीनों बच्चे अपनी मां के साथ कोसी नदी में स्नान करने गए थे. स्नान के बाद तिलहेश्वर शिव मंदिर में पूजा करने की योजना थी, लेकिन उससे पहले ही यह हृदयविदारक हादसा हो गया. जैसे ही बच्चे डूबने लगे, उनकी चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग दौड़े और जान पर खेलकर दो बच्चों को बचा लिया। लेकिन तीसरे बच्चे को तलाशने की कोशिशें अब भी जारी हैं. हादसे के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच खोजबीन में जुट गयी. ग्रामीणों का साफ कहना है कि अगर प्रशासनिक स्तर पर तत्परता दिखाई जाती और राहत टीम समय पर पहुंचती, तो शायद तीसरे बच्चे को अब तक खोजकर निकाल लिया जाता. प्रशासन की सुस्ती और आपदा प्रबंधन की अनदेखी एक बार फिर सवालों के कटघरे में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel