कुनौली. गायत्री जयंती के अवसर पर कुनौली बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी प्रांगण में गायत्री परिवार द्वारा मां गायत्री की पूजा अर्चना व दो कुंडीय हवन किया गया. आचार्य राजाराम गुप्ता ने इस समारोह के अवसर पर श्रद्धालुओं को जानकारी देते हुए बताया कि गायत्री जप सबो को करना चाहिए. नित्यादिन कम से कम तीन माला का जप करना चाहिए. जो मनुष्य के जीवन के लिए आवश्यक है. यह हमारे बुद्धि को सन्मार्ग की ओर प्रेरित करता है. श्रद्धालुओं ने बड़ी धूम धाम से गायत्री जयंती समारोह मनाया. मौके पर राजा राम गुप्ता, राम राज गुप्ता ,रूप चंद्र साह, पूनम देवी, रामकुमारी देवी, मनीष कुमार, रामानंद कामत सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है