रेस्क्यू जारी, बैराज के खोले गये 45 गेट वीरपुर. कोसी नदी के तेज धारा में अभ्यास के दौरान गुरुवार को नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल के दो जवान बह कर लापता हो गये. यह हादसा कोसी बराज के 56 नंबर फाटक के समीप गोलघर क्षेत्र में हुआ, जहां मानसून से पूर्व बाढ़ एवं आपदा प्रबंधन को लेकर नेपाल की सशस्त्र पुलिस बल के जवान अभ्यास कर रहे थे. जानकारी के अनुसार, मधेश प्रांत सशस्त्र पुलिस कार्यालय के निर्देश पर यह अभ्यास चल रहा था, जिसमें जवानों को बाढ़ व भूस्खलन जैसी आपात परिस्थितियों में बचाव कार्य के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा था. इसी दौरान सशस्त्र पुलिस के जवान सूरज साउद और हरदेव राजबंशी अभ्यास के क्रम में नदी की तेज धार में लापता हो गये. हादसे के तुरंत बाद नेपाल की रेस्क्यू टीमें और गोताखोर दल राहत एवं बचाव कार्य में जुट गये. तलाशी अभियान के दौरान एक अज्ञात शव बरामद किया गया है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है. घटनास्थल पर पहुंचे सप्तरी के मुख्य जिला अधिकारी भोला दहाल ने इसकी पुष्टि की है. लापता जवानों की तलाश को और प्रभावी बनाने के लिए नेपाल के सशस्त्र बल के डीएसपी के अनुरोध पर कोसी बराज के गेट नंबर 01 से 45 तक खोल दिए गए हैं, ताकि पानी के प्रवाह को नियंत्रित करते हुए खोज अभियान तेज किया जा सके. मुख्य जिला अधिकारी दहाल ने बताया कि सप्तरी और सुनसरी जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल और राहतकर्मी मंगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि जब तक दोनों जवानों का कोई सुराग नहीं मिल जाता, तब तक राहत एवं तलाशी कार्य जारी रहेगा. घटना के बाद से नेपाल के सुरक्षाबलों में शोक और चिंता का माहौल है. स्थानीय प्रशासन भी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है