करजाईन. थाना क्षेत्र अंतर्गत करजाईन पंचायत के वार्ड 17 भुसकुलिया टोला में बुधवार को एक अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मिली जानकारी अनुसार बुधवार की सुबह जब आसपास के लोग सड़क से जा रहे तो इसी क्रम में करजाईन बाजार एनएच 106 से भुसकुलिया टोला जाने वाली सड़क के किनारे बांसबाड़ी से दुर्गंध आ रहा था. जब लोगों ने पास जाकर देखा तो वहां एक शव जिसके हाथ काटे हुए थे, चेहरा भी स्पष्ट नही दिख रहा था. तुरंत ही स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे करजाईन थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है