प्रतिनिधि. वीरपुर-बथनाहा एसएच 107 मुख्य मार्ग पर स्थित फुटानी श्याम चौक के समीप बलुआ थाना पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान दो पहिया और चार पहिया वाहनों की गहनता से जांच की गई. वाहन चेकिंग के क्रम में बाइक चालकों से आवश्यक कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस तथा डिक्की की तलाशी ली गई, जबकि चार पहिया वाहनों की भी डिक्की की जांच की गई. बिना हेलमेट चल रहे बाइक चालकों को रोककर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया और हेलमेट पहनने की सख्त हिदायत दी गई. बलुआ थाना के सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर संचालित किया गया, जिसका उद्देश्य अपराध नियंत्रण के साथ-साथ सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर दोपहिया चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करना अनिवार्य है. पुलिस द्वारा कई बाइक चालकों की व्यक्तिगत तलाशी भी ली गई ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नियंत्रण पाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है