-बाइक व बकरी के साथ पुलिस को सौंपा वीरपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत परमानंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर 02 (जीरवा) में सोमवार की रात बकरी चोरी करने आए एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. हाल के दिनों में क्षेत्र में लगातार हो रही बकरी व बाइक चोरी की घटनाओं से नाराज लोगों ने चोर की जमकर पिटाई कर वीरपुर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस को बकरी, बाइक और आरोपित युवक को सौंप दिया गया. घटना के संबंध में बताया गया कि स्थानीय निवासी झोटन यादव के घर से देर रात अपाचे बाइक पर सवार दो चोर बकरी चोरी करने पहुंचे थे. चोरी के दौरान बकरी की आवाज से घरवाले जग गए और शोर मचाने लगे. ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए चोरों का पीछा शुरू किया. भागने के क्रम में बादशाह चौक के पास एक मोड़ पर चोरों की बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई, जिससे एक चोर मौके पर ही पकड़ लिया गया. जबकि दूसरा चोर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया. पकड़े गए युवक की पहचान राघोपुर थाना क्षेत्र के निवासी के रूप में की गई है. वहीं, उसका ससुराल कोसीकापुर पंचायत के वार्ड नंबर 13 में बताया जा रहा है. घटना से आक्रोशित पीड़ित पशुपालक ने थाने में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है. इस संदर्भ में वीरपुर थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने पुष्टि करते हुए कहा कि,आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले की जांच की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है