24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: बिहार में ‘तमंचे पर डिस्को’! खुलेआम दोनों हाथों में हथियार लहराते भोजपुरी गानों पर डांस कर रहे युवक

Viral Video: सुपौल में शादी समारोह के दौरान कानून को ताक पर रखते हुए एक युवक ने दोनों हाथों में अवैध हथियार लहराकर डांस किया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ अन्य युवक भी हथियार के साथ नजर आ रहे हैं.

Viral Video: बिहार के सुपौल जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जहां शादी समारोह के दौरान युवक ने दोनों हाथों में अवैध हथियार लहराते हुए जमकर डांस किया. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने सनसनी मचा दी है. घटना किशनपुर थाना क्षेत्र के सुखासन पंचायत के श्रीपुर गांव की बताई जा रही है. जहां 6 मार्च की रात एक शादी समारोह में युवक ने खुलेआम देसी कट्टे लहराते हुए भोजपुरी गानों पर ठुमके लगाए. वीडियो में कुछ अन्य युवक भी हथियार के साथ दिख रहे हैं, जिससे यह मामला और गंभीर हो गया है.

पुलिस ने शुरू की जांच, कड़ी कार्रवाई की उम्मीद

वायरल वीडियो पर किशनपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने कहा, “यह किसी शादी समारोह का वीडियो है, जिसमें युवक अवैध हथियार लहराते हुए डांस कर रहा है. पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. “

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: वैशाली की नगरवधू आम्रपाली, जिसके प्रेमसंबंध मगध के राजाओं से थे ; उसने संन्यास क्यों लिया?

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel