Viral Video: बिहार के सुपौल जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जहां शादी समारोह के दौरान युवक ने दोनों हाथों में अवैध हथियार लहराते हुए जमकर डांस किया. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने सनसनी मचा दी है. घटना किशनपुर थाना क्षेत्र के सुखासन पंचायत के श्रीपुर गांव की बताई जा रही है. जहां 6 मार्च की रात एक शादी समारोह में युवक ने खुलेआम देसी कट्टे लहराते हुए भोजपुरी गानों पर ठुमके लगाए. वीडियो में कुछ अन्य युवक भी हथियार के साथ दिख रहे हैं, जिससे यह मामला और गंभीर हो गया है.
पुलिस ने शुरू की जांच, कड़ी कार्रवाई की उम्मीद
वायरल वीडियो पर किशनपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने कहा, “यह किसी शादी समारोह का वीडियो है, जिसमें युवक अवैध हथियार लहराते हुए डांस कर रहा है. पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. “
पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: वैशाली की नगरवधू आम्रपाली, जिसके प्रेमसंबंध मगध के राजाओं से थे ; उसने संन्यास क्यों लिया?