सुपौल समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ न्यायालयीन वादों सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की गहन समीक्षा की गई.बैठक में न्यायालय संबंधी लंबित वादों की प्रगति, जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम की अनुश्रवण, ई-कम्प्लायंस डैशबोर्ड की अद्यतन स्थिति, जन शिकायत निवारण प्रणाली, जिला स्तरीय जनता दरबार की प्रगति, निर्वाचन संबंधी कार्यों की तैयारी और निष्पादन पर चर्चा की गयी. जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को संबंधित योजनाओं में तेजी लाने, लंबित मामलों का निष्पादन प्राथमिकता पर करने तथा जनहित से जुड़े कार्यों में उत्तरदायित्व और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सारा अशरफ, अपर समाहर्ता विनय कुमार, सिविल सर्जन डॉ ललन ठाकुर, जिला सामान्य शाखा प्रभारी पदाधिकारी पुष्पा कुमारी, गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार कर्ण, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संतीश रंजन, वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रतीक कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान) सहित जिला स्तरीय सभी वरीय पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे. इसके अतिरिक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में सम्मिलित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है