बलुआ बाजार. छातापुर प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मणियां पंचायत स्थित बलुआ-उधमपुर मुख्य मार्ग का बहुप्रतीक्षित चौड़ीकरण कार्य मंगलवार से शुरू हो गया. वर्षों से जर्जर हालत में पड़ी इस सड़क की मरम्मत और चौड़ीकरण की मांग स्थानीय लोग लंबे समय से कर रहे थे. कार्य की शुरुआत होते ही क्षेत्र के ग्रामीणों, राहगीरों और दुकानदारों में खुशी और राहत का माहौल देखा गया. बलुआ-उधमपुर मार्ग पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए थे, जिससे बारिश के समय जलजमाव और आम दिनों में धूल व धूप की वजह से आवाजाही बेहद मुश्किल हो गई थी. स्थानीय लोगों ने कई बार सड़क की मरम्मत और चौड़ीकरण की मांग की थी, जिसे अब जाकर अमलीजामा पहनाया जा रहा है. इस सड़क के चौड़ीकरण को लेकर साल 2022 में ही एमएलसी अजय कुमार सिंह ने इसकी अत्यधिक उपयोगिता को देखते हुए अनुशंसा की थी. अब यह कार्य बिहार सरकार के मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव और नीरज कुमार सिंह के प्रयासों से शुरू हो पाया है. लक्ष्मणियां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रौशन झा ने बताया कि विधान परिषद सदस्य अजय कुमार सिंह के सुझाव और मंत्री द्वय विजेंद्र प्रसाद यादव एवं नीरज कुमार सिंह के अथक प्रयास से यह मार्ग चौड़ीकरण की दिशा में अग्रसर हुआ है. बलुआ-उधमपुर मार्ग के अलावा छातापुर विधानसभा क्षेत्र में 26 नई सड़कों का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला है, जो पूरे इलाके के विकास को गति देगा. स्थानीय ग्रामीणों का मानना है कि इस सड़क के चौड़ीकरण से न केवल बलुआ-उधमपुर मार्ग पर आवागमन आसान होगा, बल्कि आसपास के गांवों की आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को भी नया बल मिलेगा. व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा तक लोगों की पहुंच अब पहले से बेहतर हो सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है