24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोगों को मिलेगा स्वच्छ जल, जलजनित बीमारियों से मिलेगा छुटकारा : मंत्री नीरज बबलू

आयरन रिमूवल प्लांट से मिलेगा उच्च गुणवत्ता वाला पानी

– छातापुर को 320 करोड़ की जलापूर्ति योजना की सौगात, 318 वार्डों को मिलेगा शुद्ध पेयजल – इसी माह निकाली जायेगी निविदा, दो साल में पूरा होगा कार्य सुपौल. दुषित पेयजल से छातापुर प्रखंडवासियों को अब राहत मिलने वाली है. बिहार सरकार ने छातापुर के लिए 320 करोड़ रुपये की सतही जल आधारित मल्टी विलेज योजना (एमवीएस) को मंजूरी दी है. शुक्रवार को जिले के दौरे पर आए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी. अधिवक्ता विनय भूषण के आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यह योजना उत्तर बिहार में अपनी तरह की पहली परियोजना है, जिसमें भूमिगत जल के स्थान पर सुरसर नदी के सतही जल का उपयोग किया जाएगा. जल को शुद्ध कर 23 पंचायतों के 318 वार्डों तक पहुंचाया जाएगा. यह योजना न केवल लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराएगी, बल्कि भूजल के अंधाधुंध दोहन पर भी रोक लगाएगी. कहा कि योजना के अंतर्गत लगभग 4000 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी, जिससे हर घर तक नल से दबावयुक्त जल पहुंचेगा. इससे घरेलू मोटरों की जरूरत खत्म हो जाएगी और बिजली की खपत में भी उल्लेखनीय कमी आएगी. आयरन रिमूवल प्लांट से मिलेगा उच्च गुणवत्ता वाला पानी छातापुर क्षेत्र में लंबे समय से आयरन युक्त जल की समस्या से लोग परेशान थे. मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत आयरन रिमूवल प्लांट स्थापित किए जाएंगे, जिससे लोगों को शुद्ध, सुरक्षित और स्वास्थ्यवर्धक जल मिलेगा. इससे जलजनित बीमारियों पर भी नियंत्रण संभव हो सकेगा. कहा कि यह योजना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनस्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है. इसे राज्य कैबिनेट से स्वीकृति मिल चुकी है और जल्द ही इसका भौतिक कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. कहा कि इसी माह इस योजना की निविदा निकाली जायेगी और इसी माह इस योजना का शिलान्यास भी किया जायेगा. इस पूरी योजना को तैयार होने में दो साल का समय लगेगा. विधायक चेतन आनंद के मामले पर जताई नाराजगी प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री बबलू ने हाल ही में पटना एम्स में विधायक चेतन आनंद के साथ हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि “जनप्रतिनिधियों के सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जा सकता. दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. मौके पर नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, सामाजिक कार्यकर्ता मणिभूषण सिंह, सुनील कुमार सिंह सहित कई विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel