छातापुर श्रावण मास की अंतिम सोमवारी पर मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र स्थित विभिन्न शिवालयों में जलार्पन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह सबेरे से ही शिवभक्त शिवालय पहुंचने लगे थे. हर हर महादेव और जय भोलेनाथ के जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया और सुख समृद्धि की कामना की. शिवालयों में भारी भीड़ जुटने के कारण परिसर में मेले सा नजारा बना रहा. सोहटा पंचायत स्थित सुप्रसिद्ध व प्राचीन बाबा कौशिकीनाथ शिवालय में हजारों की संख्या में शिवभक्तों ने जल चढ़ये. वहीं मुख्यालय स्थित बाबा छत्रपुरेश्वर नाथ शिवालय सह महावीर मंदिर, हाइस्कूल चौक स्थित बाबा सर्वेश्वरनाथ शिवालय, पशु चिकित्सालय के समीप बाबा तपेश्वरनाथ शिवालय, तेल डीपो के समीप बाबा गर्भेश्वरनाथ शिवालय सहित विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से जलार्पन व पूजन किया. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शिवालय परिसर में महिला व पुरुष पुलिस बल की तैनाती देखी गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है