जदिया.
पुलिस ने रविवार की रात गुड़िया पंचायत के लवडीही वार्ड नंबर 8 में छापेमारी कर एक युवक को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक की पहचान प्रदीप शर्मा के रूप में है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान आरोपी के पास से एक पिस्टल बरामद हुआ. पुलिस ने मौके से उसे गिरफ्तार कर लिया. युवक से पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि युवक के पास हथियार कहां से आया और उसका उपयोग किस उद्देश्य के लिए किया जाना था. बताया कि आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है