24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tej Pratap Yadav Aishwarya Divorce Case: पटना हाई कोर्ट में फिर सुनवाई टली, जानें अब कब होगी सुनवाई

Tej Pratap Yadav Aishwarya Divorce Case: तेज प्रताप ने तलाक के लिए अपनी पत्नी ऐश्वर्या और उसके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए. फेसबुक लाइव आकर उन्होंने ऐश्वर्या और उनके परिवार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था.

वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय (Tej Pratap Yadav Aishwarya Divorce) द्वारा हाई कोर्ट में दायर तलाक की अपील पर गुरुवार को सुनवाई टल गई .इस मामले में अब 1सितम्बर,2022 को सुनवाई की जाएगी. जस्टिस आशुतोष कुमार सिंह कीअध्यक्षता वाली खंडपीठ में इस अपील पर सुनवाई होनी थी. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों को सुलह का प्रयास करने को कहा था . इसके लिए दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं को इनके बीच बैठक कर सुलह के मुद्दे पर संभावना तलाशने की बात भी कोर्ट ने कहा था .पूर्व की सुनवाई में तेजप्रताप और ऐश्वर्या राय कोर्ट में उपस्थित हुए थे .

ऐश्वर्या की ओर से वरीय अधिवक्ता पी एन शाही ने कोर्ट के पक्ष रखा था .जबकि तेज प्रताप यादव की ओर से अधिवक्ता जगन्नाथ सिंह ने कोर्ट में उनका पक्ष रख रहे हैं. इस मामलें पर अगली सुनवाई 1सितम्बर, 2022 को फिर की जाएगी. बताते चलें कि कोर्ट की ओर से दोनों पक्षों को बैठा कर सुलह कराने की कोशिश की गई और दोनों पक्षों की काउंसलिंग भी की गई. पटना जू में दोनों परिवारों के बीच बातचीत भी हुई. लेकिन, सुलह नहीं हो सका.

इधर, तेज प्रताप ने तलाक के लिए अपनी पत्नी ऐश्वर्या और उसके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए. फेसबुक लाइव आकर उन्होंने ऐश्वर्या और उनके परिवार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. इसके साथ ही इसी साल 19 जुलाई को तेज प्रताप ने लिखा था – “मां से बढ़कर इस दुनिया में कुछ भी नहीं होता, मां ईश्वर का ही दूसरा रूप है. जिसके पास मां का प्यार हो उसे कुछ और नहीं चाहिए, लेकिन तब क्या हो जब आपकी आंखों के सामने ही आपकी मां को, परिवार को परेशान किया जाने लगे. उनपर हाथ उठाया जाए. ऐसे में क्या एक बेटे को चुप रहना चाहिए? मैं बात कर रहा उस धोखेबाज लड़की ऐश्वर्या और उसके लालची परिवार की जिसने मेरी मां को बहुत कष्ट दिया. साथ ही मेरे अपनों पर हाथ भी उठाया.”

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel