23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tejashwi Yadav ने अपने जन्मदिन पर BJP से मांगा ये गिफ्ट, बिहार वासी जान कर हो जाएंगे खुश

राजधानी पटना के ज्ञान भवन, सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग अगर गिफ्ट के रूप में देना कुछ चाहे तो ये दे दे..जानें उन्होंने क्या मांगा.

पटना: राजधानी पटना के ज्ञान भवन, सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शामिल हुए. इस दौरान तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में जन्मदिन के मौके पर क्या चाहिए. उन्होंने ये भी बता दी.

बीजेपी को देना है तो ये गिफ्ट दे- तेजस्वी यादव

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ लोगों ने उनसे पूछा कि आपके जन्मदिन पर अगर बीजेपी के लोग कुछ गिफ्ट देना चाहे. तो आप क्या लेंगे. उन्होंने कहा कि गिफ्ट तो नहीं लेकिन अगर कुछ देना चाहे तो गिफ्ट के रूप में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा ही दे दे. मैं आज उपमुख्यमंत्री के रूप में हूं तो वो बिहार के नवजवानों के वजह से हूं. बिहार में इतना कम इंफ्रास्ट्रक्चर होने के बावजूद मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार आज इस मामले में लीडिंग स्टेट है.

बिहार के लोग होते हैं काफी मेहनती- तेजस्वी यादव

इसके बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार के लोग जितना मेहनती होते हैं. उतना और कोई करने वाला नहीं है. हर जगह बिहार के लोग हर एक सेक्टर में दिखते हैं. लेकिन हमलोगों का सपना है कि बिहार को ही इतना विकास किया जाए जिससे की बिहार के लोग काम, पढ़ाई और स्वास्थ्य के लिए बाहर नहीं जाएं. बिहार का राजस्व बिहार में ही रहे. अभी इंडस्ट्री पर पूरा फोकस किया गया है. बिहार में फूड प्रोसेसिंग का बहुत स्कोप है. इस दिशा में लगातार कार्य भी किया जा रहा है.

तेजस्वी यादव का आज 33वां जन्मदिन

बता दें कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का आज 33वां जन्मदिन है. तेजस्वी यादव ने अपना जन्मदिन अपने परिवार वालों के साथ सबसे पहले केक काटकर मनाया. रात में ही मां राबड़ी देवी और भाई तेज प्रताप यादव के साथ केक काटा था. वहीं, आज राजद के प्रदेश कार्यलय में भी तेजस्वी यादव के कार्यक्रम रखा गया है. इसके अलावा भी तेजस्वी यादव के जन्मदिन के मौके पर कई कार्यक्रम रखे गए हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel