25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना की सड़कों पर बारिश का रेला, तेजस्वी यादव ने Tweet कर पूछा- इसका जिम्मेवार विपक्ष है?

Cyclone Yaas Update, Bihar Weather News: बिहार में चक्रवाती तूफान यास का कहर पिछले 24 घंटे से जारी है. राज्य के कई जिलों में तेज हवा बहने के साथ-साथ भारी बारिश हो रही है. वहीं राजधानी पटना की सड़कें बारिश के पानी से जलमग्न हो गई है. पटना के कई पॉश इलाकों की सड़कों पर तेज रफ्तार में पानी की धार बह रही है. इसी बीच तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है.

बिहार में चक्रवाती तूफान यास का कहर पिछले 24 घंटे से जारी है. राज्य के कई जिलों में तेज हवा बहने के साथ-साथ भारी बारिश हो रही है. वहीं राजधानी पटना की सड़कें बारिश के पानी से जलमग्न हो गई है. पटना के कई पॉश इलाकों की सड़कों पर तेज रफ्तार में पानी की धार बह रही है. इसी बीच तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है.

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के एक वीडियो को शेयर कर नीतीश और बीजेपी की सरकार पर हमला किया है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो जिस इलाके की है, वहां पर 2019 में भी बाढ़ आ चुकी है. उस वक्त इस इलाके में प्रशासन को नाव से रेसेक्यू करना पड़ा था, जिसके बाद नगर निगम ने दावा किया था कि इस तरह की स्थिति की पुनरावृत्ति आगे से नहीं होगी.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘इसका ज़िम्मेवार विपक्ष है क्योंकि प्रदेश में 16 वर्षों से NDA की सरकार है. जहां जल जमाव हो रहा है 35 वर्षों से वहाँ के जनप्रतिनिधि बीजेपी के विधायक, सांसद,मंत्री और उपमुख्यमंत्री रहे है. सनद रहे है इन क्षेत्रों के मतदाता सबसे अधिक शिक्षित है लेकिन जाति-धर्म को प्राथमिकता देते है.

Also Read: राघोपुर के एक गांव में 17 लोगों की कोरोना से मौत? स्थानीय लोगों का दावा- तेजस्वी यादव ने भी नहीं बढ़ाया मदद का हाथ

वहीं बिहार के पटना, वैशाली, नालंदा, मुजफ्फरपुर जिले के कुछ भागों में अगले 3-4 घंटे के दौरान मेघगर्जन/ वज्रपात या ओलावृष्टि के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने और हवा चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को अपने घरों के अंदर सुरक्षित रहने की सलाह दी है. विभाग पहले ही राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी कर चुका है.

Also Read: Yaas Cyclone Update Jharkhand : लगातार हो रही बारिश से कांची व इचाडीह नदी का पुल ढहा, आज से साफ होगा मौसम, जानें यास का किन जिलों में कैसा रहा असर

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel