28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस स्मार्ट शहर में बनेंगे 25 मिनी बस स्टॉप, वाटर एटीएम और ई-टायलेट की होगी व्यवस्था

मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के एरिया बेस्ड डेवलपमेंट (एबीडी) में 25 मिनी बस एवं ई-रिक्शा स्टॉप का निर्माण होगा. मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी कंपनी ने जगह चिह्नित करने के साथ एजेंसी का भी चयन कर लिया है. इसपर 4.38 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के एरिया बेस्ड डेवलपमेंट (एबीडी) में 25 मिनी बस एवं ई-रिक्शा स्टॉप का निर्माण होगा. मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी कंपनी ने जगह चिह्नित करने के साथ एजेंसी का भी चयन कर लिया है. इसपर 4.38 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

मिनी बस स्टॉप निर्माण का जिम्मा मेसर्स दुर्गा कंस्ट्रक्शन एजेंसी को सौंपा गया है. इसी सप्ताह चयनित एजेंसी के साथ एग्रीमेंट किया जायेगा. इसकी प्रक्रिया तेजी से चल रही है. सभी स्टॉप पर यात्रियों की बैठने की उत्तम व्यवस्था होगी.

पीने के लिए शुद्ध पेय जल मिलेगा. ई-टायलेट की भी व्यवस्था रहेगी. पानी पीने के लिए वाटर एटीएम लगाये जायेंगे. प्रत्येक स्टॉप पर इलेक्ट्राॅनिक डिस्प्ले बोर्ड लगा होगा. इलेक्ट्रिक बस व ई-रिक्शा को चार्ज करने की भी व्यवस्था सभी बस स्टॉप में रहेगी. हालांकि, वाटर एटीएम व ई-टायलेट का प्रोजेक्ट के लिए अभी एजेंसी का चयन नहीं हो सका है.

सबसे अधिक 13 स्टॉप बैरिया से स्टेशन रोड में

बैरिया से स्टेशन धर्मशाला चौक एमआईटी स्पाइनल रोड में सबसे अधिक 13 बस स्टॉप बनाये जायेंगे. छह बस स्टॉप का निर्माण स्टेशन रोड से धर्मशाला चौक वाया सरैयागंज टावर अखाड़ाघाट ब्रिज तक स्मार्ट सिटी स्पाइनल रोड में बनेगा.

इसके लिए धर्मशाला चौक, आदर्श नगर थाना के समीप मोतीझील, सिकंदरपुर चौक, अखाड़ाघाट रोड एसबीआई एटीएम व अखाड़ाघाट ब्रिज के समीप दो बस स्टॉप का प्रस्ताव है. इसके अलावा डीएम आवास से लेकर सरैयागंज टावर चौक एवं सिकंदरपुर चौक से लेकर मैरीन ड्राइव लक्ष्मी चौक के बीच छह स्टाॅप बनेंगे.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel