26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोहतास में ठनका गिरने से तीन युवकों की मौत, शादीशुदा युवकों की मौत से गांव में पसरा सन्नाटा

सुबह सात बजे शौच से लौटने के दौरान ठनके की चपेट में आ गये तीनों युवक, While returning from the toilet at seven in the morning the three youths were in the grip of lightning

सासाराम : रोहतास जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गिंजवाही गांव में शुक्रवार की सुबह करीब 07:00 बजे ठनका गिरने से एक ही गांव के तीन युवकों की मौत मौके पर ही हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हादसे के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.

जानकारी के अनुसार, रोहतास जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गिंजवाही गांव में नागा रजवार के 35 वर्षीय पुत्र राम चेलाराम व 30 वर्षीय पुत्र गुरु चेलाराम और श्याम लाल सिंह के 40 वर्षीय पुत्र राजाराम सिंह गांव के समीप छोटी पहाड़ी से शौच कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान सुबह करीब 07:00 बजे गिरे ठनके की चपेट में आ गये और तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल की ओर उमड़ पड़ी.

ग्रामीणों के अनुसार तीनों युवक शादीशुदा हैं. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच चुकी है. तीनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने सदर अस्पताल भेज दिया है. दो घरों में हुई इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. हर तरफ महिलाओं और बच्चों के विलाप से माहौल गमगीन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel