22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार में रेल से यात्रा करने से पहले चेक करें ये शेड्यूल, रेल रूट में हुआ है ये बड़ा बदलाव

पूर्वमध्य रेल के समस्तीपुर रेल मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन किया जा रहा है. कई ट्रेनों को नए मार्ग से चलाया जाएगा तो कुछ ट्रेनों को रोक-रोककर चलाया जाएगा एवं कुछ को बीच के स्टेशन पर रोक दिया जाएगा.

Train News बिहार में रेल यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर है. दरअसल ईस्ट सेंट्रल रेलवे (ECR) के साठी स्टेशन पर 25 से 29 मार्च तक नॉन इंटरलॉकिंग काम होना है एवं मुजफ्फरपुर- पनियहवा रेल खंड पर साठी और नरकटियागंज स्टेशनों के बीच रेल दोहरीकरण का काम चल रहा है. इसलिए ट्रेनों का आंशिक समापन, आंशिक प्रारंभ, मार्ग एवं नियंत्रण में बदलाव किया गया है.

ट्रेन जिनका होगा आंशिक समापन

मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज ट्रेन 25 से 29 मार्च तक चनपटिया पर खत्म होगी.

गोरखपुर-नरकटियागंज 27 से 28 मार्च तक जम्मू पर खत्म होगी.

रक्सौल-नरकटियागंज 27 से 29 मार्च तक गोकुला पर खत्म होगी.

ट्रेनों के नए आंशिक आरंभ स्टेशन

नरकटिया-रक्सौल ट्रेन 29 मार्च तक चनपटिया से खुलेगी.

नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर ट्रेन 25 से 29 मार्च तक कुमारबाग से खुलेगी.

नरकटियागंज-गोरखपुर 25 से 30 मार्च तक चमुआ से खुलेगी.

नरकटियागंज-पाटलिपुत्र 27 से 29 मार्च तक गोखुला से खुलेगी.

इन ट्रेनों के बदले गए मार्ग

रक्सौल-आनंद विहार ट्रेन 25 से 29 मार्च तक सगौली की बजाए सिकटा होकर चलेगी.

आनंद विहार-रक्सौल ट्रेन 24 से 28 मार्च तक सगौली की बजाए सिकटा होकर चलेगी.

रुककर चलने वालीं ट्रेन

बरौनी-बांद्रा 26 से 29 मार्च तक बापूधाम मोतिहारी चनपटिया के बीच 60 मिनट रुककर चलेगी. गांधीधाम-भागलपुर ट्रेन 25 मार्च को कप्तानगंज एवं पनीयहवा के बीच 90 मिनट और बगहा व चामुआ के बीच 90 मिनट रुक कर चलेगी. देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 26 मार्च को बगहा एवं चमुआ के बीच 80 मिनट रुककर चलेगी.

दिल्ली से गुजरने वाली भी कुछ ट्रेन प्रभावित

बिहार की इन ट्रेनों के अलावा दिल्ली से दक्षिण की ओर जाने वाली ट्रेनों केे परिचालन में भी परिवर्तन किया गया है. वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर तकनीकी कार्य के चलते भी परिवर्तन करने पड़े. जम्मू से चलकर पुणे को जाने वाली झेलम एक्सप्रेस को भी रीशेड्यूल किया गया है. 25 मार्च को कन्याकुमारी-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस को मार्ग में 150 मिनट रोककर चलाया जाएगा. 25 मार्च तक पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस को मार्ग में 100 मिनट रोककर चलाया जाएगा. मदुरै-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को मार्ग में 50 मिनट रोककर चलाया जाएगा. कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को 160 मिनट रोककर चलाया जाएगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel