27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वैशाली: बारात में शामिल होने गए युवक को वाहन ने कुचला, मौत

वैशाली: बिहार के वैशाली जिले से एक दुखद खबर सामने आई है. बिदुपुर थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव में एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह गांव में निकली एक बारात देखने गया था.

वैशाली: जिले से बिदुपुर थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव में टुनटुन पासवान नामक एक व्यक्ति की तेज रफ्तार वाहन से टक्कर लगने के कारण मौत हो गई. जानकारी मिली है कि वह गांव में बारात देखने गए थे, तभी यह हादसा हुआ. पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले गई, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस अब अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश कर रही है.

अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर

मृतक की पहचान भैरोपुर निवासी टुनटुन पासवान (42) के रूप में हुई है. बताया गया है कि टुनटुन पासवान अपने पड़ोसी के यहां शादी समारोह में शामिल होने गए थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि वह गंभीर रूप से घायल हो गए. वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी.

मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम

घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल टुनटुन पासवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि टुनटुन पासवान दो भाइयों में बड़े थे और उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

वाहन की तलाश में जुटी पुलिस

स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है.

(मानसी सिंह की रिपोर्ट)

इसे भी पढ़ें: Bihar News: बांका में दो मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूदी महिला, पानी सुखाकर निकाली गयी तीनों की लाश

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel