23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरी छोड़ पीली टोपी में महुआ पहुंचे तेजप्रताप यादव के रोड शो में बना तगड़ा माहौल, कर दिया बड़ा ऐलान

Bihar Politics: लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव गुरुवार को महुआ विधानसभा पहुंचे. तेजप्रताप ने रोड शो किया जिसमें काफी संख्या में उनके समर्थक जुटे. तेजप्रताप यादव ने ऐलान किया है कि वो यहां से चुनाव लड़ेंगे.

बिहार के पूर्व मंत्री व राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेजप्रताप अब हरी नहीं बल्कि पीली टोपी में दिखने लगे हैं. पार्टी और परिवार से बाहर किए गए तेजप्रताप यादव ने ऐलान कर दिया है कि वो महुआ विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. गुरुवार को उन्होंने महुआ में जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर दिया. महुआ में गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया. वहीं एकदिन पहले जब पटना में समाजवादी पार्टी के कार्यालय तेजप्रताप पहुंचे तो सियासी गलियारे में अलग चर्चा छिड़ गयी.

महुआ में तेजप्रताप का गर्मजोशी से स्वागत

गुरुवार को तेजप्रताप अपने पुराने निर्वाचन क्षेत्र महुआ पहुंचे. यहां उनका गर्मजोशी से स्वागत उनके समर्थकों ने किया. तेजप्रताप यहां अपने ही अंदाज में दिखे. तेजप्रताप ने सबसे पहले यहां आकर राधा बिहारी गजेंद्र मंदिर में पूजा की और जनसंवाद के लिए क्षेत्र भ्रमण पर निकल गए.

ALSO READ: Bihar Rain Alert: बिहार का मौसम इस दिन तक बिगड़ा रहेगा, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी…

तेजप्रताप का ऐलान- महुआ को देंगे इंजीनियरिंग कॉलेज

तेजप्रताप यादव के रोड शो में काफी भीड़ उमड़ी. तेजप्रताप यादव के नारे युवा लगाते दिखे. कार में सवार तेजप्रताप यादव ने मीडिया से भी बातचीत की. उन्होंने कहा- ‘महुआ में उन्होंने मेडिकल कॉलेज दिया. सड़क और अस्पताल दिया. अब इंजीनियरिंग कॉलेज महुआ को देंगे.’ तेजप्रताप ने कहा कि यहां पूरा समर्थन मुझे मिल रहा है.

पहली बार महुआ से ही लड़े तेजप्रताप

परिवार और पार्टी से बाहर किए गए तेजप्रताप ने यह घोषणा पहले ही कर दी है कि वो इसबार महुआ से ही चुनाव लड़ेंगे. वर्तमान में वो हसनपुर के विधायक हैं. इससे पहले 2015 में पहली बार वो महुआ से ही राजद के टिकट पर जीतकर विधायक बने थे. अब फिर एकबार वो महुआ से ही अपनी किस्मत आजमाएंगे. लेकिन इसबार वो निर्दलीय मैदान में उतर सकते हैं.

सपा से करीबी को लेकर लग रहे कयास

हालांकि सियासी गलियारे में यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि तेजप्रताप यादव सपा के समर्थन या पार्टी के साथ जुड़कर चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि यह अभी चर्चा मात्र ही है. इसके कयास तब लगने लगे जब परिवार और पार्टी से बाहर हुए तेजप्रताप यादव से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने वीडियो कॉल पर बातचीत की थी और पूछा था कि वो कहां से चुनाव लड़ने वाले हैं. इधर, बुधवार को अचानक तेजप्रताप यादव पटना स्थित सपा कार्यालय पहुंच गए. जिसके बाद इस कयास को और बल मिला है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel