बिहार के पूर्व मंत्री व राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेजप्रताप अब हरी नहीं बल्कि पीली टोपी में दिखने लगे हैं. पार्टी और परिवार से बाहर किए गए तेजप्रताप यादव ने ऐलान कर दिया है कि वो महुआ विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. गुरुवार को उन्होंने महुआ में जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर दिया. महुआ में गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया. वहीं एकदिन पहले जब पटना में समाजवादी पार्टी के कार्यालय तेजप्रताप पहुंचे तो सियासी गलियारे में अलग चर्चा छिड़ गयी.
महुआ में तेजप्रताप का गर्मजोशी से स्वागत
गुरुवार को तेजप्रताप अपने पुराने निर्वाचन क्षेत्र महुआ पहुंचे. यहां उनका गर्मजोशी से स्वागत उनके समर्थकों ने किया. तेजप्रताप यहां अपने ही अंदाज में दिखे. तेजप्रताप ने सबसे पहले यहां आकर राधा बिहारी गजेंद्र मंदिर में पूजा की और जनसंवाद के लिए क्षेत्र भ्रमण पर निकल गए.
ALSO READ: Bihar Rain Alert: बिहार का मौसम इस दिन तक बिगड़ा रहेगा, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी…
तेजप्रताप का ऐलान- महुआ को देंगे इंजीनियरिंग कॉलेज
तेजप्रताप यादव के रोड शो में काफी भीड़ उमड़ी. तेजप्रताप यादव के नारे युवा लगाते दिखे. कार में सवार तेजप्रताप यादव ने मीडिया से भी बातचीत की. उन्होंने कहा- ‘महुआ में उन्होंने मेडिकल कॉलेज दिया. सड़क और अस्पताल दिया. अब इंजीनियरिंग कॉलेज महुआ को देंगे.’ तेजप्रताप ने कहा कि यहां पूरा समर्थन मुझे मिल रहा है.
पहली बार महुआ से ही लड़े तेजप्रताप
परिवार और पार्टी से बाहर किए गए तेजप्रताप ने यह घोषणा पहले ही कर दी है कि वो इसबार महुआ से ही चुनाव लड़ेंगे. वर्तमान में वो हसनपुर के विधायक हैं. इससे पहले 2015 में पहली बार वो महुआ से ही राजद के टिकट पर जीतकर विधायक बने थे. अब फिर एकबार वो महुआ से ही अपनी किस्मत आजमाएंगे. लेकिन इसबार वो निर्दलीय मैदान में उतर सकते हैं.
सपा से करीबी को लेकर लग रहे कयास
हालांकि सियासी गलियारे में यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि तेजप्रताप यादव सपा के समर्थन या पार्टी के साथ जुड़कर चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि यह अभी चर्चा मात्र ही है. इसके कयास तब लगने लगे जब परिवार और पार्टी से बाहर हुए तेजप्रताप यादव से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने वीडियो कॉल पर बातचीत की थी और पूछा था कि वो कहां से चुनाव लड़ने वाले हैं. इधर, बुधवार को अचानक तेजप्रताप यादव पटना स्थित सपा कार्यालय पहुंच गए. जिसके बाद इस कयास को और बल मिला है.