26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Bandh: बीच सड़क पर चादर बिछाकर सोए RJD नेता, भैंस बांधकर किया प्रदर्शन

Bihar Bandh: बिहार बंद के दौरान वैशाली में RJD नेता केदार यादव ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया. उन्होंने सड़क पर चादर-तकिया बिछाकर आराम से लेट गए और भैंस भी बांध दी. उनका यह प्रदर्शन वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन के खिलाफ था, जो तेजी से वायरल हुआ.

Bihar Bandh: बिहार बंद का असर जहां जगह-जगह जाम और नारों तक सीमित रहा, वहीं वैशाली में आरजेडी नेता केदार प्रसाद यादव ने विरोध प्रदर्शन को एक अलग ही रंग दे दिया. वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन के खिलाफ सड़कों पर उतरे केदार यादव चादर-तकिया लेकर एनएच पर सो गए और साथ ही भैंस भी बांध दी. उनके इस अंदाज़ ने प्रदर्शन को ड्रामा और सोशल मीडिया हेडलाइन दोनों में बदल दिया.

सड़क पर चादर बिछाकर लेट गए और विरोध का अनोखा अंदाज दिखाया

भगवानपुर में महागठबंधन के बिहार बंद को सफल बनाने के लिए आरजेडी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग को टायर जलाकर पूरी तरह जाम कर दिया. जाम के बीच केदार यादव ने अपने चिर-परिचित अंदाज़ में विरोध जताया. उन्होंने सड़क पर चादर और तकिया फैलाया, वहीं लेट गए, और भैंस को बांधकर लोकतंत्र का मजाक उड़ाए जाने का आरोप लगाया.

निर्वाचन आयोग को बताया भाजपा का एजेंट

प्रदर्शन के दौरान केदार यादव ने कहा कि वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन के नाम पर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. उनका कहना था कि विधानसभा चुनाव उसी वोटर लिस्ट से कराया जाए, जो लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल हुई थी. उन्होंने निर्वाचन आयोग पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया.

पूजा से लेकर फोटोशूट तक, हर मौके पर सुर्खियों में रहते हैं

यह पहली बार नहीं है जब केदार प्रसाद ने सुर्खियां बटोरी हैं. इससे पहले वे तेजस्वी यादव की लंबी उम्र के लिए सड़क पर भगवान की पूजा करते दिखे थे. फूल, फल, मिठाई और अगरबत्ती के साथ वे तेजस्वी की तस्वीर को मंदिर की तरह पूजते नजर आए थे. लोगों ने जब रुककर देखा तो कई हैरान रह गए, लेकिन उन्होंने कैमरे के सामने पूरी श्रद्धा से पूजा जारी रखी.

विरोध प्रदर्शन में भी सोशल मीडिया फ्रेंडली अंदाज

केदार यादव का अंदाज़ राजनीतिक विरोध से ज्यादा फोटोशूट और सोशल मीडिया हेडलाइंस के लिए मशहूर होता जा रहा है. भले ही इसके पीछे राजनीतिक संदेश हो, लेकिन तरीका ऐसा होता है जो लोगों का ध्यान जरूर खींचता है और शायद, यही उनकी रणनीति भी है.

Also Read: पटना एयरपोर्ट पर टेकऑफ और लैंडिंग में अब नहीं होगी देरी! नया टैक्सी ट्रैक बदलेगा पूरा सिस्टम, जानें क्या होगा फायदा

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel