Crime News: तीन राज्यों की पुलिस को महीनों से चकमा दे रहा कुख्यात सोना लुटेरा मनीष कुमार बिहार एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया है. एसटीएफ ने उसे वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव से दबोचा है. जानकारी के मुताबिक, मनीष मंगलवार की रात ही गांव पहुंचा था और एक रिश्तेदार के घर रुका हुआ था. गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ ने तीन बजे बुधवार की सुबह छापेमारी कर उसे धर दबोचा.
अंतरराज्यीय गैंग से जुड़े तार
मनीष कुमार कुख्यात सोना लुटेरा सुबोध सिंह गैंग का सदस्य बताया जा रहा है. यह गैंग बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली और यूपी में सक्रिय रहा है. गिरोह का सरगना सुबोध सिंह फिलहाल पश्चिम बंगाल के बैरकपुर जेल में बंद है. वहीं, एसटीएफ ने पिछले साल नवंबर में इस गिरोह के एक अन्य बदमाश बिनोद को भी गिरफ्तार किया था.
बड़े शहरों में उड़ाते थे लूट का पैसा
एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, मनीष और उसके साथियों ने पिछले साल 23 अगस्त को राजस्थान के राजसमंद में दो किलो सोना और 25 लाख रुपये नकद लूटे थे. इसके बाद 8 नवंबर को हरियाणा के यमुनानगर में एक ज्वेलरी शॉप से करोड़ों के गहने लूटे. इससे पहले, बिहार के हाजीपुर में भी एक बड़ी लूट को अंजाम दिया था. लूट के बाद गिरोह के सदस्य आपस में सोना बांट लेते और अलग-अलग शहरों में छिप जाते थे. फिर सोना बेचकर बड़े शहरों में ऐश किया करते थे.
पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी
तीन महीने से चल रही थी तलाश
मनीष की गिरफ्तारी एसटीएफ के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है. क्योंकि पिछले तीन महीनों से उसकी तलाश की जा रही थी. वह लगातार अपना ठिकाना बदलकर दिल्ली, उत्तराखंड और यूपी में पुलिस को चकमा दे रहा था. फिलहाल, एसटीएफ उससे पूछताछ कर रही है, ताकि गैंग से जुड़े बाकी सदस्यों का भी पता लगाया जा सके.