Bihar News: बिहार के हाजीपुर में दबंगई दिखाने के चक्कर में तीन युवकों ने खुद को बड़ी मुसीबत में डाल लिया. भोजपुरी गाने पर फायरिंग कर वीडियो वायरल करना इन्हें भारी पड़ गया. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से देशी कट्टा, जिंदा कारतूस और पांच तलवारें बरामद की गईं.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से खुली पोल
यह मामला वैशाली जिला के राजापाकड़ थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस चौक का है. वायरल वीडियो में तीनों युवक बाइक पर सवार होकर भोजपुरी गाने की धुन पर देसी कट्टे से हर्ष फायरिंग कर रहे थे. वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही पुलिस हरकत में आ गई और जांच शुरू की.
तीन युवकों की गिरफ्तारी, हथियारों का खुलासा
पुलिस ने जांच के दौरान यश राजकुमार उर्फ रावण के घर पर छापा मारा, जहां उसने अपने साथियों चंदन कुमार और आयुष राज उर्फ बुलेट का नाम बताया. इसके बाद चंदन कुमार के घर की तलाशी ली गई जहां एक छज्जे पर रखी पुरानी पेटी से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और पांच तलवारें बरामद हुईं.
दूसरा आरोपी दाउदनगर से धराया
तीसरा आरोपी आयुष राज उर्फ बुलेट, बिदुपुर थाना क्षेत्र के दाउदनगर में अपने नाना किशुन सिंह के घर छिपा हुआ था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वहां छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: यमन पर हमला, डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर कौन?
पुलिस का सख्त संदेश
थानाध्यक्ष वीणा कुमारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग करना संज्ञेय अपराध है. इस कृत्य से न केवल कानून-व्यवस्था प्रभावित होती है, बल्कि आम लोगों की सुरक्षा पर भी खतरा बढ़ जाता है.