24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद वीआइपी का तंज, नूपुर शर्मा के बयान के लिए देश से माफी मांगे भाजपा

Patna Vip party News :भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर,मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने तंज कसते हुए कहा कि देश की सर्वोच्च अदालत ने आज बीजेपी को आईना दिखाने का काम किया है.

पटना. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर,मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने तंज कसते हुए कहा कि देश की सर्वोच्च अदालत ने आज बीजेपी को आईना दिखाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा अब भी नहीं चेती तो देश के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद भाजपा नूपुर शर्मा के बयान के लिए माफी मांगे.

नूपुर शर्मा के बयान से देश की भावना को पहुंचा ठेस

देव ज्योति ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद यह साफ हो गया है कि नुपूर शर्मा के विवादास्पद बयान से देश के लोगों की भावनाओं को चोट पहुंची हैं और पूरे देश में गंगा-जमुनी तहजीब की धज्जियां उड़ी है. उन्होंने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सख्त सजा देने की मांग सरकार से की है. उन्होंने भाजपा के अन्य नेताओं को भी नसीहत देते हुए कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी को सभी भाजपा के नेताओं को पढ़ लेना चाहिए. जिससे उनपर जो सत्ता का अहंकार सिर पर चढ़ गया है वह उतर सके

लोकतंत्र में किसी भी नेता को संयमित बयान देना चाहिए

वीआईपी नेता ने कहा कि लोकतंत्र में किसी भी नेता को संयमित बयान देना चाहिए, जिससे समाज में प्रेम और एक आदर्श स्थापित हो सके लेकिन आज सत्ता के लिए समाज को ही बांटने की कोशिश की जा रही है. देव ज्योति ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने साफ कर दिया है कि नुपूर शर्मा की वजह से देश का पूरा माहौल बिगड़ गया है। उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा के बयान के लिए बीजेपी देश के लोगों से मांफी मांगे.

वीआइपी प्रवक्ता ने भाजपा के अन्य नेताओं को भी दी नसीहत

उन्होंने भाजपा के अन्य नेताओं को भी नसीहत देते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी को सभी भाजपा के नेताओं को पढ लेना चाहिए जिससे उनपर जो सत्ता का अहंकार सिर पर चढ़ गया है वह उतर सके. वीआईपी के नेता ने कहा कि लोकतंत्र में किसी भी नेता को संयमित बयान दिया जाना चाहिए, जिससे समाज में प्रेम और एक आदर्श स्थापित हो सके, लेकिन आज सत्ता के लिए समाज को ही बांटने की कोशिश की जा रही है. देव ज्योति ने कहा कि सर्वोच्च अदालत ने नुपूर शर्मा को कहा कि, आपकी वजह से देश का पूरा माहौल बिगड़ा है और आपने माफी मांगने में काफी देर कर दी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel