23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VTR: जंगल में लगी भीषण आग, बड़ा हिस्सा जलकर राख, बचने के लिए गांव में घुस रहे जंगली जानवर

बिहार के वाल्मिकी टाइगर रिजर्व के मदनपुर-वाल्मीकिनगर स्टेट हाईवे के किनारे नौरंगिया वन परिसर के जंगल में शनिवार की दोपहर अचानक आग लग गयी. जंगल में आग लग जाने से अमूल्य वन संपदा धू-धू कर जल कर राख हो गयी.

बिहार के वाल्मिकी टाइगर रिजर्व के मदनपुर-वाल्मीकिनगर स्टेट हाईवे के किनारे नौरंगिया वन परिसर के जंगल में शनिवार की दोपहर अचानक आग लग गयी. जंगल में आग लग जाने से अमूल्य वन संपदा धू-धू कर जल कर राख हो गयी. आग लगने की सूचना मिलते ही वन कर्मियों की टीम घटनास्थल पर पहुंच आग बुझाने में जुट गयी. आग की लपटें इतना भयानक रूप ले लिया था कि वन कर्मियों को फायर बिग्रेड को बुलाना पड़ा. वातावरण में धुआं फैल गया. फायर ब्रिगेड की मदद व वन कर्मियों की काफी मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया गया. आग कैसे लगी है इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों और वन कर्मियों को भी नहीं चल पाया है.

वाल्मिकी टाइगर रिजर्व के जंगलों में आग लगने के कारण जंगली जानवरों का रुख गांवों की तरफ बढ़ गया है. इस संदर्भ में मदनपुर वन क्षेत्र के प्रभारी वनपाल सह वनरक्षी संतु कुमार ने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा जंगल में आग लगाने का कार्य किया गया है. आग लगने से वन संपदा के साथ-साथ जीव जंतुओं को भी नुकसान पहुंचने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. गर्मी के कारण आग बुझाने में काफी कठिनाई हो रही है. लेकिन आग पर काबू पाया लिया गया है. आग कैसे लगी इसकी जांच कराई जाएगी. बता दें कि वैसे तो वन विभाग को आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं है. लेकिन प्रत्येक साल जंगल में आग लगने की घटनाएं घटती है. जंगल में मवेशी चराने वाले चरवाहों द्वारा बीड़ी या सिगरेट जलाकर फेंकने की वजह से सूखी पत्तियों में आग लग जाती है.

Also Read: Bihar Weather: तपती गर्मी-लू के बीच इन जिलों में बारिश के आसार, जानिए बिहार में कब आएगा मानसून?

बता दें कि इससे पहले भी कुछ दिनों पहले बिहार के राज्यपाल के बगहा आगमन से पहले जंगल में अचानक आग लग गयी थी. हालांकि, वन विभाग के कर्मचारियों और दमकल विभाग ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पा लिया था. इस आग में जंगल के एक बड़े और महत्वपूर्ण हिस्से को नुकसान पहुंचा था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel