30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: कुएं से मिली महिला प्रत्याशी की बोरे में बंद लाश, अपराधी पति ने की थी हत्या

Bihar News: पुलिस ने सर्वेश को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. वहां से शव पोस्टमार्टम के लिये भागलपुर रेफर कर दिया गया.

Bihar News: बिहार के नवगछिया स्थित परवत्ता थाना क्षेत्र के गोनरचक गांव में सर्वेश मंडल की पत्नी नीलम भारती (30 वर्ष) की हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया. रविवार की सुबह 10 बजे उसके पति की निशानदेही पर पुलिस ने कुएं से बोरे में भरा शव बाहर निकलवाया. पुलिस ने सर्वेश को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. वहां से शव पोस्टमार्टम के लिये भागलपुर रेफर कर दिया गया. नीलम का शरीर फूला हुआ था, कई जगहों पर फफोले और लाल व काले धब्बे थे.

मुंह व ओठ में भी सूजन था. बात सामने आ रही है कि नीलम की हत्या बार-बार करंट लगाकर की गयी. हालांकि पुलिस ने पंचनामे में पिटाई से मौत हो जाने की आशंका व्यक्त की है. मृतका के पिता कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र के चांदपुर दियारा निवासी होमगार्ड जवान अर्जुन मंडल ने थाना में उसके पति सर्वेश मंडल, सबौर के बबूपुर निवासी एमपी यादव, चांदनी देवी, भांजा सिंटू यादव, भैंसुर अखिलेश मंडल, सास इलायची देवी, सौत काजल देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

राघोपुर से दूसरी बहन ने पिता को दी घटना की सूचना

अर्जुन मंडल की एक बेटी की शादी परबत्ता थाना क्षेत्र के ही राघोपुर गांव में हुई है. उसी ने शनिवार की देर शाम फोन से सूचना दी कि नीलम की हत्या कर दी गयी है. इसके बाद अर्जुन मंडल परिजनों के साथ गोनरचक गांव गये. कुछ देर तक उन लोगों ने नीलम को ढूंढने का प्रयास किया. उसके दोनों बच्चे भी गायब थे. जब कुछ पता नहीं चला तब अर्जुन मंडल ने परबत्ता थाना को सूचना दी.

जिसके बाद थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव के नेतृत्व में पुलिस देर रात को ही सक्रिय हो गये और रात में ही सर्वेश को हिरासत में ले लिया. शुरुआती पूछताछ में वह पुलिस को दिग्भ्रमित करता रहा. सख्ती करने पर उसने पूरी कहानी बता दी. उसने बताया कि नीलम की हत्या कर शव बोरी में बंद कर कुएं में फेंक दिया है और अपने दोनों बच्चों को मुंगेर में अपने एक संबंधी के यहां शनिवार की देर शाम ही भेज दिया था.

नीलम सर्वेश मंडल की पहली पत्नी थी. उसने तीन नवंबर को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए खगड़ा पंचायत के वार्ड नंबर 06 से वार्ड सदस्य पद पर नामांकन कराया था. उसके पिता अर्जुन मंडल का आरोप है कि नीलम के नामांकन कराने के बाद से सर्वेश उससे एक लाख रुपये की मांग कर रहा था. नहीं देने पर उसने अपने परिवार के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. लोगों का कहना है कि शनिवार की सुबह सर्वेश के घर में झगड़ा हुआ था.

मृतका की पांच साल की बेटी ने कहा- पापा और दादी ने मम्मी का मार दिया : नीलम की पांच साल की बेटी अंशु ने कहा कि उसे नाना ने बताया है कि उसकी मम्मी को मार दिया है. उसने बताया कि शनिवार को दादी और मम्मी में झगड़ा हुआ था. पापा और दादी ने मम्मी को मार दिया. नीलम को दोनों बच्चे पांच साल की अंशु और तीन साल का अमन डरे-सहमे हैं. वे नाना के पास हैं.

कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है सर्वेश जा चुका है कई बार जेल

हत्यारों की मंशा मामला दबा देने की थी, लेकिन ग्रामीणों और पुलिस की सक्रियता से वे ऐसा नहीं कर सके. सर्वेश मंडल पुराना अपराधी है. पूर्व में जाली नोटों के धंधे और अन्य आपराधिक वारदातों में इसकी संलिप्तता उजागर हो चुकी है. कई बार यह जेल भी जा चुका है. अर्जुन मंडल ने बताया कि नीलम की शादी लगभग 13 वर्ष पहले उन्होंने सर्वेश के साथ की थी.

शादी के बाद पता चला कि सर्वेश आपराधिक चरित्र का है. वह नीलम को प्रताड़ित करता था. तीन-चार साल पहले उसने दूसरी शादी भी कर ली, जिसके बाद नीलम को और ज्यादा प्रताड़ित किया जाने लगा. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि शव को बरामद करने के साथ मुख्य आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला घरेलू विवाद का है. छानबीन की जा रही है. दोषियों को छोड़ा नहीं जायेगा.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel