23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WB News : बांग्लादेश सीमा पर हो रही थी सोने की तस्करी, बीएसएफ ने 42.6 लाख रुपये मूल्य का सोना किया जब्त

WB News : जब्त किए गए सोने का कुल वजन 583 ग्राम है. इसका अनुमानित बाजार मूल्य 42 लाख 55 हजार 090 रुपये है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नदिया जिले में बांग्लादेश सीमा चौकी तुंगी में बीएसएफ जवान ड्यूटी कर रहे थे.

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल में बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के 32वीं बटालियन के जवानों ने नादिया जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सोने की तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए 5 सोने के बिस्कुट (Gold Biscuits) जब्त किया है. तस्कर इन सोने के बिस्कुटों को बांग्लादेश से भारत में सीमा पर कंटीले तार के पास फेंककर तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे. जब्त किए गए सोने का कुल वजन 583 ग्राम है. इसका अनुमानित बाजार मूल्य 42 लाख 55 हजार 090 रुपये है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नदिया जिले में बांग्लादेश सीमा चौकी तुंगी में बीएसएफ जवान ड्यूटी कर रहे थे. वहां तैनात जवानों ने पेट्रोलिंग के दौरान बांग्लादेश की ओर से तस्करों की कुछ संदिग्ध हरकतें देखीं, इस बीच अन्य जवानों ने झाड़ियों में छिपे दो भारतीय तस्करों को देखा.

प्लास्टिक के पैकेट में पांच सोने की बिस्कुट किया गया जब्त, इसका वजन है 583 ग्राम

भारतीय तस्कर कंटीले तार की ओर आगे आने की कोशिश कर रहे थे, तभी जवान ने उन्हें पकड़ने के लिए उनका पीछा करना शुरू किया. जब तस्कर भागने की कोशिश करने लगे तो उन्हें डराने के लिए अंतिम उपाय के रूप में जवानों ने हवा में पीएजी फायर किया. तबतक तस्कर डरकर भागने में सफल हो गये. वहां तलाशी के दौरान झाड़ी में छिपाकर रखा हुआ एक सफेद प्लास्टिक का पैकेट मिला. पैकेट खोलने पर जवानों को पांच सोने के बिस्किट वहां मिला. जब्त किए गए सोने के बिस्कुट को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए बानपुर कस्टम कार्यालय के अधिकारियों को सौंप दिया गया है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, किसी की गलती सुधारी जा सकती है, लेकिन 25 हजार नौकरियां छीनना घोर अन्याय

मुर्शिदाबाद में भी बीएसएफ ने 2.2 करोड़ की हेरोइन किया जब्त

 बीएसएफ  के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के 149वीं बटालियन के जवानों ने लोकसभा चुनाव को लेकर बांग्लादेश सीमा के आसपास सख्ती और कड़ी कर दी है. इसी सख्ती के कारण मुर्शिदाबाद जिले में बांग्लादेश सीमा पर ड्रग्स तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए बीएसएफ जवानों ने 2.2 किलो हेरोइन जब्त की. तस्कर इन हेरोइन को भारतीय सीमा से बांग्लादेश में तस्करी की करने की फ़िराक में थे. जब्त हीरोइन का कुल बाजार मूल्य 2.2 करोड़ रुपये बताया गया है.

Lok Sabha Election 2024 : शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, प्रधानमंत्री लें ममता बनर्जी से सीख, वह जो कहती हैं वह करती हैं

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel