24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद के पूर्वी टुंडी में अचानक कार में लगी आग, ड्राइवर समेत तीन लोगों ने कूदकर बचायी जान

धनबाद के पूर्वी टुंडी में शनिवार को कार हादसे में ड्राइवर समेत तीन लोग बाल-बाल बच गए. बताया जा रहा है कि कार में अचानक आग लग गयी.

पूर्वी टुंडी (धनबाद): झारखंड के धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी में शंकरडीह-कंचनडीह पथ पर धधकीटांड़ पेट्रोल पंप के समीप ऑल्टो कार में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गयी. किसी तरह ड्राइवर समेत तीन लोगों ने कार से कूदकर अपनी जान बचायी. ऑल्टो कार देखते ही देखते जलकर खाक हो गयी. हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी. कार मालिक ने आरोप लगाया है कि पेट्रोल पंप के नोजल मैन द्वारा गलती से पेट्रोल की जगह डीजल डाल दिए जाने के कारण ये हादसा हुआ है.

पेट्रोल की जगह कार में डाल दिया डीजल
घटना के संबंध में बताया जाता है कि ऑल्टो कार (जेएच 24एफ 8700) गोबिन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के शहराज गांव के राजकुमार सेन के नाम से है. इसे उसके भतीजे लखन सेन लेकर निकला था. लखन सेन के अनुसार शनिवार सुबह वह पूजा करने के लिए रघुनाथपुर शिव मंदिर अपने घर की महिलाओं को लेकर गया था. मंदिर से पूजा करने के बाद वापसी के क्रम में धधकीटांड़ मोड़ के पास स्थित पेट्रोल पंप में 200 रुपए का पेट्रोल डालने को कहा, परंतु नोजल मैन ने गलती की वजह से पेट्रोल की जगह कार में डीजल डाल दिया गया. जब इसकी शिकायत की गयी तो पेट्रोल पंपकर्मियों ने मिस्त्री बुलाने की बात कही. घंटेभर बाद मिस्त्री ने गाड़ी से डीजल निकाला और टंकी साफ की. इसके बाद उसमें पेट्रोल भरा.

देखते ही देखते कार में लग गयी आग
कार में पेट्रोल डालने के बाद जांच करने के लिए मिस्त्री गाड़ी लेकर पंप से महज सौ मीटर की दूरी तक गया ही था कि गाड़ी में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते गाड़ी धू-धू कर जलने लगी. गाड़ी पर सवार चालक एवं अन्य दो लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पूर्वी टुंडी पुलिस भी पहुंची, परंतु तब तक गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी. गाड़ी मालिक ने पेट्रोल पंप की गलती से घटना होने का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है, जबकि पेट्रोल पंप मालिक सुबल भण्डारी ने बताया कि कार में पेट्रोल या डीजल उसके पंप से भरा गया है या नहीं, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है, जबकि कार में डीजल भरे जाने का ऑनलाइन पेमेंट रिसिप्ट गाड़ी मालिक के परिजन दिखा रहे हैं.

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel