23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Exit Polls Reaction: वीरेंद्र सचदेवा बोले- ‘आपदा’ जा रही है और बीजेपी आ रही है, जानें AAP-कांग्रेस की प्रतिक्रिया

Exit Polls Reaction: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त होने के बाद Exit Polls के आंकड़े सामने आ चुके हैं. जिसमें चौकाने वाले अनुमान लगाए जा रहे हैं. अधिकतर सर्वे में बीजेपी को बुहमत मिलने का अनुमान लगाया है. Exit Polls पर बीजेपी, आप और कांग्रेस की प्रतिक्रिया आई है.

Exit Polls Reaction: एग्जिट पोल में बीजेपी को बड़ी जीत मिलने के अनुमान लगाया जा रहा है, जिसके बाद पार्टी की प्रतिक्रिया सामने आई है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “मैं दिल्ली की जनता को बधाई देना चाहता हूं, दिल्ली की जनता ने आज बीजेपी को इतना प्यार और आशीर्वाद दिया है. दिल्ली में ‘आपदा’ जा रहा है और बीजेपी आ रही है. अगर कोई फर्जी वोटिंग करेगा तो पकड़ा जाएगा. हम पहले दिन से ही इस बारे में कह रहे हैं और यह अच्छी बात है कि वे पकड़े गए. दिल्ली की जनता भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चाहती है और विकास चाहती है.”

एग्जिट पोल के अनुमान को AAP ने नकारा

एग्जिट पोल पर ग्रेटर कैलाश विधानसभा से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने कहा, “हमने दिल्ली के 3 चुनाव लड़े हैं और यह चौथा विधानसभा चुनाव है जो हम लड़ रहे हैं. 2013, 2015 के एग्जिट पोल में दिखाया गया था कि हम हारेंगे और 2020 में एग्जिट पोल में दिखाया गया कि हमें कम नंबर मिलेंगे. उसी तरह, 2025 में भी दिखाया जा रहा है कि हमें कम सीटें मिलेंगी. मुझे लगता है कि एग्जिट पोल ने हमेशा दिखाया है कि आप को कम वोट मिलेंगे. भाजपा हमेशा आम लोगों की आवाज को दबाती है ताकि वे डर के मारे बोल न सकें. आप का वोट शेयर हमेशा एग्जिट पोल में दिखाए गए वोट से ज्यादा आता है.”

यह भी पढ़ें: Delhi Exit Polls: एग्जिट पोल में बीजेपी को 40 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान, दिल्ली में AAP का क्या होगा?

हमने अच्छा चुनाव लड़ा

एग्जिट पोल पर नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, “आठ फरवरी का इंतजार करें. हमने अच्छा चुनाव लड़ा है.”

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel