23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi Election 2025: 15 करोड़ वाले आरोप पर अरविंद केजरीवाल को ACB का नोटिस, मांगे इन सवालों के जवाब

Delhi Election 2025: एसीबी के टीम 15-15 करोड़ रुपये की पेशकश वाले आरोप की जांच के लिए अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंची. हालांकि, एसीबी को केजरीवाल की लीगल टीम ने उनसे मुलाकात करने नहीं दिया. करीब डेढ़ घंटे के बाद एसीबी की टीम नोटिस देकर वहां से लौट गई. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शुक्रवार को आप के नेताओं के उन आरोपों की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा से जांच कराने के आदेश दिए जिसमें भाजपा पर उसके उम्मीदवारों को प्रलोभन देकर अपने पाले में करने का आरोप लगाया गया था.

Delhi Election 2025: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के घर जांच के लिए भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) की टीम पहुंची. एसीबी की टीम 15 करोड़ का ऑफर वाले बयान पर पूछताछ करने पहुंची थी. इस मामले में एसीबी ने अरविंद केजरीवाल को नोटिस दिया है. हालांकि आज केजरीवाल से पूछताछ नहीं हो सकी. एसीबी की टीम सिर्फ नोटिस देकर वापस आ गई है. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया गया है कि बीजेपी की ओर से पार्टी विधायकों को 15 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया है. इस आरोप के बाद दिल्ली का सियासी पारा काफी गरमा गया है. दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

नोटिस देकर ही लौट गई एसीबी की टीम

एसीबी की टीम अरविंद केजरीवाल के आवास उनसे पूछताछ के लिए गई थी, लेकिन करीब डेढ़ घंटे के बाद एसीबी उनके घर के बाहर से निकल गई. केजरीवाल की लीगल टीम को एसीबी ने नोटिस दिया है और बयान दर्ज कराने को कहा है. एसीबी की टीम को केजरीवाल के घर के अंदर जाने नहीं दिया गया. पूरे मामले में केजरीवाल की लीगल टीम एसीबी से नोटिस मांगती रही कि पहले नोटिस दिखाएं और फिर अंदर जाने दिया जाएगा.

एसीबी ने केजरीवाल से पूछे हैं सवाल

दिल्ली एलजी की ओर से जांच के आदेश दिए जाने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की एक टीम केजरीवाल के घर गई और उन्हें कुछ सवालों के साथ एक नोटिस दिया है. एसीबी ने केजरीवाल से इसका जवाब मांगा है.

  • एसीबी ने सवाल किया है कि अरविंद केजरीवाल ने 6 फरवरी को सोशल मीडिया एक्स पर आप विधायकों को 15 करोड़ ऑफर दिए जाने और पार्टी छोड़ने के लिए दबाव बनाने का दावा किया था. क्या वो पोस्ट उन्होंने खुद किया था.
  • एसीबी ने उन केजरीवाल से उन 16 विधायकों की डिटेल मांगी जिन्हें पैसे देने ऑफर वाले फोन आए थे.
  • इसके अलावा एसीबी ने उसकी भी जानकारी मांगी हैं जिसने पैसे का ऑफर किया था.
  • एसीबी के केजरीवाल से 15-15 करोड़ रुपये के ऑफर वाले दावे का साक्ष्य या सबूत मांगे हैं.

Also Read: Delhi Election Result: आप विधायकों को 15 करोड़ में खरीदेगी बीजेपी? किसने किया इतना बड़ा खुलासा

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel