23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi Assembly Election 2025: पटपड़गंज से चुनाव लड़ पाएंगे अवध ओझा! चुनाव आयोग से मिले केजरीवाल, जानिए लेटेस्ट अपटेड

Delhi Assembly Election 2025: वोट ट्रांसफर के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत अन्य आप नेताओं ने सोमवार को चुनाव आयोग से मिलकर मामले को रखा. मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा कि अवध ओझा का वोट ग्रेटर नोएडा से दिल्ली ट्रांसफर होगा.

Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी के नेता और पटपड़गंज से उम्मीदवार अवध ओझा का वोट दिल्ली ट्रांसफर हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ओझा का वोट ग्रेटर नोएडा से दिल्ली ट्रांसफर होगा. बता दें, अवध ओझा का वोट फिलहाल यूपी के ग्रेटर नोएडा का बना हुआ है. वोट ट्रांसफर के लिए सोमवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, दिल्ली की सीएम आतिशी, पंजाब के सीएम भगवंत मान समेत कई और नेता सोमवार को चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे थे.

वोट स्थानांतरित करने की मांग

आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से यह मांग की थी कि उनके उम्मीदवार अवध ओझा का वोट दिल्ली में ट्रांसफर किया जाए. आप का कहना है कि अगर ऐसा नहीं होता है तो वो अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर पाएंगे. आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आयोग को बताया कि ओझा ने ग्रेटर नोएडा से दिल्ली में वोट स्थानांतरित करने के लिए सात जनवरी को अपना फार्म आठ दाखिल किया था. सात जनवरी को वोट स्थानांतरित करने के लिए फॉर्म आठ जमा करने की आखिरी तिथि थी. आप ने कहा कि इस बीच दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एक आदेश के जरिए अंतिम तिथि को बदलकर छह जनवरी कर दिया. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि ‘यह कानून के विरुद्ध है’.

चुनाव लड़ने से जानबूझकर रोकने की कोशिश

आम आदमी पार्टी ने संदेह जारी किया है कि कोई अवध ओझा को जानबूझकर चुनाव लड़ने से रोकने की कोशिश कर रहा है. फॉर्म आठ को जमा करने की आखिरी तिथि में बदलाव गलत है. चुनाव आयोग में आम आदमी पार्टी ने शिकायत की थी कि उनके उम्मीदवार अवध ओझा को चुनाव लड़ने से रोका जा रहा है. आप ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के पटपड़गंज के प्रत्याशी अवध ओझा का नाम अब तक वोटर लिस्ट में नहीं जोड़ा गया है. आप ने प्रतिनिधिमंडल ने इस बीच दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में रहने वाले वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी नेताओं के पते पर किए गए मतदाता पंजीकरण के कई आवेदनों का मुद्दा भी उठाया.

केजरीवाल ने चुनाव आयोग को दिया धन्यवाद

वोट ट्रांसफर के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत अन्य आप नेताओं ने सोमवार को चुनाव आयोग से मिलकर मामले को रखा. मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा कि अवध ओझा का वोट ग्रेटर नोएडा से दिल्ली ट्रांसफर होगा. उन्होंने यह भी कहा कि वो पटपड़गंज सीट से नामांकन कर सकेंगे. चुनाव आयोग से बातचीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने आयोग का धन्यवाद भी किया है.

Also Read: Jammu Kashmir Tunnel Inauguration: ‘उन्हें हमेशा हार का सामना करना पड़ेगा…’, उमर अब्दुल्ला ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel