27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘पहले वाले से हजार गुना बेहतर CM हैं Atishi’ दिल्ली के LG ने केजरीवाल पर साधा निशाना

Atishi: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने अतिशी को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से हजार गुना बेहतर बताया है.

Atishi: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आतिशी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह अपने पूर्ववर्ती अरविंद केजरीवाल से “हजार गुना बेहतर” हैं. समाचार एजेंसी एएनआई ने सक्सेना के हवाले से कहा, “मुझे आज खुशी है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री एक महिला हैं और मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि वह अपनी पूर्ववर्ती से हजार गुना बेहतर हैं.” सक्सेना इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में बोल रहे थे.

Atishi: दिल्ली के एलजी ने छात्रों को दी यह सीख

इस कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भी मौजूद थीं. अपने भाषण में सक्सेना ने छात्रों से कहा, “जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते हैं, आपके सामने चार मार्गदर्शक सितारे होते हैं. पहला है स्वयं के प्रति आपकी जिम्मेदारी, दूसरा है अपने माता-पिता और परिवार के प्रति आपकी जिम्मेदारी, जबकि तीसरी जिम्मेदारी है समाज और राष्ट्र निर्माण के प्रति.” उन्होंने कहा, “चौथी जिम्मेदारी यह है कि आप स्वयं को एक ऐसी महिला के रूप में साबित करें, जिसने लिंग भेद की दीवार को तोड़ा है और सभी क्षेत्रों में दूसरों के बराबर खड़ी हुई है.”

Delhi Election 2025 : महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये की एक और ‘रेवड़ी’ बांटेंगे अरविंद केजरीवाल

Excise Policy Case: अरविंद केजरीवाल की याचिका पर ED को नोटिस, पूर्व सीएम को भी कोर्ट से झटका

Atishi: सितंबर में आतिशी बनी थीं मुख्यमंत्री

अरविंद केजरीवाल ने सितंबर में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. केजरीवाल ने तब कहा था कि वह अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर जनता से ‘ईमानदारी का प्रमाण पत्र’ मांगेंगे. अपने इस्तीफे के बाद केजरीवाल ने विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी का नाम प्रस्तावित किया था और इसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया था. तब से आतिशी मुख्यमंत्री हैं.

22111 Pti11 22 2024 000171B
New Delhi: Delhi Chief Minister Atishi addresses a gathering during the 7th Convocation of the Indira Gandhi Delhi Technical University for Women

Atishi: आम आदमी पार्टी और एलजी में रहता है मतभेद

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार का उपराज्यपाल के साथ शासन और नौकरशाही पर नियंत्रण से संबंधित कई मुद्दों पर मतभेद रहा है. केजरीवाल समय-समय पर उपराज्यपाल पर हमला बोलते रहते हैं. अगस्त में दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर दिल्ली सरकार के अस्पतालों और डिस्पेंसरियों में सेवा विभाग के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं करने का आरोप लगाया था. पिछले महीने बस मार्शलों के मुद्दे पर भी आप नेताओं ने एलजी के आवास के बाहर प्रदर्शन किया था और उन्हें हिरासत में ले लिया गया था.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel