BJP vs AAP: आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री कार्यालय से बीजेपी सरकार ने बाबा साहेब और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी है. सरकार ने उनकी जगह महात्मा गांधी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दीं है. इस आरोप के बाद दिल्ली की सियासत गरमा गई है. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर जोरदार पलटवार किया है. बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया एक्स में एक पोस्ट कर लिखा है दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत सभी मंत्रियों के कमरे में महात्मा गांधी, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, भगत सिंह, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के फोटो लगे हैं.
बीजेपी ने किया पलटवार
सीएम कार्यालय से बाबासाहेब और भगत सिंह की तस्वीरें हटाने के आतिशी आरोपों पर दिल्ली के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने भी आप पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि इन ‘आप-दा’ लोगों का एक ही काम है- दिल्ली में विकास न करना. बीते 10 सालों नें उन्होंने दिल्ली में चीजों को बदतर बना दिया है. आज भी उन्होंने सदन की पवित्रता को नुकसान पहुंचाया है. सदन दिल्ली के लोगों के विश्वास पर आधारित है. उन्हें बहुत उम्मीदें हैं. मैं ‘आप-दा’ को बताना चाहूंगा कि दिल्ली में विकास होगा, आपके अगर अच्छे सुझाव होंगे तो हम उसे स्वीकार करेंगे, दिल्ली को विकसित दिल्ली बनाने में हमारी मदद करें.”
आप ने किया था बीजेपी पर हमला
सोमवार को दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया था. अपने पोस्ट में आतिशी ने दिखाया है कि जब वो दिल्ली की सीएम थी उस समय बाबा साहेब और शहीद भगत सिंह की तस्वीर लगी थी. वहीं दूसरे पोस्ट में बीजेपी सरकार की सीएम रेखा गुप्ता के ऑफिस की थी, जिसमें महात्मा गांधी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी थीं.’ दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी आतिशी के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा की बीजेपी सरकार ने बाबा साहेब की फोटो हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगा दी. उन्होंने लिखा की यह सही नहीं है. इस से बाबा साहेब के करोड़ों अनुयायियों को ठेस पहुंची है.
आतिशी ने बीजेपी पर साधा निशाना
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए बीजेपी और दिल्ली सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी को दलित विरोधी बताता हुए कहा कि उनकी मानसिकता ही दलित विरोधी है. बाबा साहेब की फोटो हटाकर उन्होंने इसी मानसिकता का सबूत पेश किया है. इससे पहले अपने पोस्ट में आतिशी ने कहा था कि भाजपा ने अपना असली दलित विरोधी और सिख विरोधी चेहरा दिखा दिया है. दिल्ली विधान सभा के मुख्यमंत्री कार्यालय से बाबासाहेब भीम राव अंबेडकर और शहीद-ए-आजम भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी गयी है.
Also Read: कभी देश की आवाज रही कांग्रेस, आज अपने नेताओं को सहेज नहीं पा रही, क्या है वजह?