22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi Assembly Election: ‘अक्सर बेईमान लोग खुद को…’ केजरीवाल पर बरसे राहुल गांधी, बीजेपी पर भी साधा निशाना

Delhi Assembly Election: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में पटपड़गंज और ओखला में चुनावी सभा की. इस दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और अरविंद केजरीवाल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

Delhi Assembly Election: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में पटपड़गंज और ओखला में चुनावी सभा की. राहुल गांधी ने चुनावी सभा में आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर जमकर हमला किया. राहुल गांधी ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि साफ-सुथरी राजनीति की बात करने वाले आप प्रमुख ने सबसे बड़ा शराब घोटाला कर दिया और वह ‘शीशमहल’ में रहने लगे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के लोग जितना चाहें नफरत का बाजार लगा लें, लेकिन कांग्रेस उनके सामने मोहब्बत की दुकान खोलेगी.

यह दो विचारधाराओं की लड़ाई- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ओखला विधानसभा क्षेत्र की एक चुनावी सभा में कहा कि “यह दो विचारधाराओं की लड़ाई हो रही है. एक तरफ बीजेपी, पीएम मोदी और आरएसएस हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस की विचारधारा है.” उन्होंने आरोप लगाया कि आज भाजपा और आरएसएस संविधान को खत्म करना चाहते हैं. वो चाहते हैं कि चुने हुए लोगों का संविधान हो और इस देश में गरीबों के लिए कुछ नहीं बचे.” कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘भाजपा जितनी भी नफरत फैलाए, जितने नफरत के बाजार खोले, हम उतनी मोहब्बत की दुकान खोलेंगे.’’ इस दौरान राहुल गांधी ने दावा किया कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डरते हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने बेरोजगारी और मुद्रास्फीति के खिलाफ क्या किया? कुछ भी नहीं किया है. वह भाषण देते रहते हैं कि आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार पार्टी है. वो लोगों से पूछने के बजाय खुद को सर्टिफिकेट देते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि अक्सर बेईमान लोग खुद को ईमानदारी का सर्टिफिकेट देते हैं. जो सच में ईमानदार हैं, उन्हें बार-बार कहने की जरूरत नहीं पड़ेगी, लोग उन्हें सर्टिफिकेट देते हैं. लोग जानते हैं कि कौन ईमानदार है और कौन ईमानदार है?

AAP पर बरसे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी ने दिल्ली में सबसे बड़ा शराब घोटाला किया. उन्होंने 2020 के दिल्ली दंगों का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए कहा कि जब अल्पसंख्यकों को केजरीवाल की जरूरत थी, तो वह साथ नहीं खड़े थे. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस और मैं तब आपके साथ खड़े थे.’केजरीवाल ने प्रदूषण को रोकने के लिए क्या किया? रोजगार के लिए क्या किया? महंगाई कम करने के लिए क्या किया?”. राहुल गांधी ने दावा किया कि केजरीवाल केजरीवाल के मन में जो आता है, वो कह देते हैं. पहले आए थे तो छोटी गाड़ी में चलते थे, बिजली के खंभे पर चढ़ गए थे, कहा था कि दिल्ली को बदल देंगे. जब गरीबों को जरूरत पड़ी, तो कहीं नहीं दिखे. जब दिल्ली में हिंसा हुई, तो वह कहीं नहीं दिखे.’

Also Read: Delhi Assembly Election 2025: सीएम योगी का हमला, कहा- ‘बदबूदार’ यमुना के लिए अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार, दिल्ली के लोगों से मांगा वोट

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel