Parvesh Verma Daughter: प्रवेश वर्मा दिल्ली के नए डिप्टी सीएम बन गये हैं. उनके कैबिनेट में शामिल होने की खुशी में समर्थन झूम रहे हैं. उनके परिजनों की खुशी का भी कोई ठिकाना नहीं है. गुरुवार को प्रवेश वर्मा ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. गुरुवार को नवनियुक्त मंत्री प्रवेश वर्मा का उनके परिवार और समर्थकों ने आवास पर जोरदार स्वागत किया. उन्हें फूल माला पहनाया गया. ढोल नगाड़ों के साथ उनकी आरती उतारी गई, तिलक लगाया गया. भारी संख्या में उनके समर्थन इस दौरान उनके आवास के बाहर मौजूद रहे.
फूली नहीं समा रहीं दोनों बेटियां
प्रवेश वर्मा के कैबिनेट मंत्री बनने से उनकी समर्थकों और परिवार के लोगों में खुशी की लहर है. उनकी दोनों बेटियां खुशी से फूली नहीं समा रही हैं. प्रवेश वर्मा की बेटी त्रिशा ने कहा “यह मेरे पिता के लिए बहुत बड़ा दिन है. हम खुशियां मना रहे हैं. हम पार्टी के निर्णय से बहुत खुश है. बीजेपी ने सोच-समझ कर फैसला किया, और हम इस फैसले से काफी खुश हैं.
प्रवेश वर्मा की बेटी सानिधि ने कहा “हम पार्टी के फैसले से काफी खुश है. बीजेपी हमारे परिवार के बारे में सोचा. हम पार्टी को धन्यवाद देते हैं.” प्रवेश वर्मा की दोनों बेटियां त्रिशा और सनिधि उनके कैम्पेनिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा ली थी. पिता की जीत और मंत्री पद से भी दोनों काफी खुश हैं. प्रवेश वर्मा के तीन बच्चे हैं दोनों बेटियों के अलावा उनका एक बेटा शिवेन भी है.
मैं बीजेपी का बहुत अनुशासित कार्यकर्ता हूं- प्रवेश वर्मा
भारतीय जनता पार्टी के नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम प्रवेश वर्मा ने गुरुवार को कहा कि वो बीजेपी के एक बहुत अनुशासित कार्यकर्ता हैं. पार्टी उन्हें जो जिम्मेदारी देगी, उसे वो पूरे लगन से पूरा करेंगे. शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने बीजेपी समेत पीएम मोदी का विशेष रूप से आभार जताया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों को पूरा भरोसा है कि हम दिल्ली को दुनिया की सबसे खूबसूरत राजधानी बनाएंगे. इस दौरान वर्मा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में दिल्ली को अच्छा मार्गदर्शन मिला.