24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अरविंद केजरीवाल भरी सभा में रोये, कहा-इन्हें डर है कहीं…

भाजपा पर हमला करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये लोग ये चाहते हैं कि दिल्ली में शिक्षा क्रांति खत्म हो जाये, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे. मनीष सिसौदिया पर झूठे केस दर्ज किये गये और उन्हें फंसाया गया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज एक सभा में दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया को याद कर रो पड़े. उन्होंने कहा कि मनीष सिसौदिया ने दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये हैं. उनकी वजह से दिल्ली में कई स्कूल खुले हैं और गरीबों को इसका फायदा मिल रहा है.

मनीष सिसौदया अच्छे इंसान हैं 

अरविंद केजरीवाल ने एक शिक्षण संस्थान के उद्‌घाटन के अवसर पर कहा कि मनीष सिसौदिया को जेल इसलिए भेज दिया गया है क्योंकि वे अच्छा काम कर रहे थे. वे एक अच्छे इंसान हैं. उनके द्वारा कई अच्छे स्कूल खोले गये, जिससे गरीबों के बच्चे पढ़ रहे हैं. मनीष सिसौदिया का यह सपना था.


दिल्ली में शिक्षा क्रांति खत्म नहीं होगी

भाजपा पर हमला करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये लोग ये चाहते हैं कि दिल्ली में शिक्षा क्रांति खत्म हो जाये, लेकिन हम एेसा होने नहीं देंगे. मनीष सिसौदिया पर झूठे केस दर्ज किये गये और उन्हें फंसाया गया. वे आज जेल में हैं जहां बदमाशों को रखा जाता है. अगर मनीष सिसौदिया ने अच्छा काम नहीं किया होता तो वे जेल नहीं जाते. इन्हें डर है कि अच्छे स्कूल में पढ़कर जब बच्चा आम आदमी पार्टी की तारीफ करेगा तो इनका नुकसान होगा.

Also Read: IRCTC Tour Package: 50 हजार से भी कम में घूमें थाईलैंड, आकर्षक फैसलिटी के साथ यात्रा बीमा भी, डिटेल जानें

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel