27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi CM Oath Ceremony: आतिशी आज लेंगी सीएम पद की शपथ, ये बन सकते हैं कैबिनेट में मंत्री

Delhi CM Oath ceremony: आम आदमी पार्टी नेता आतिशी आज सीएम पद की शपथ लेंगी. नई मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी आज शाम साढ़े 4 बजे शपथ ग्रहण करेंगी. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी को मनोनीत सीएम बनाया गया था.

Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली को एक बार फिर एक महिला सीएम मिलने वाली है. आज यानी शनिवार को आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी सीएम पद की शपथ लेंगी. शाम साढ़े चार बजे वो सीएम पद की शपथ लेंगी. इससे पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आतिशी को मनोनीत सीएम बनाया गया था. बता दें, बीते मंगलवार को आम आदमी पार्टी के विधायकों की बैठक में अरविंद केजरीवाल ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा था. उनके प्रस्ताव को सभी आप विधायकों ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया था. इसके बाद केजरीवाल ने दिल्ली के एलजी के आवास जाकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया. साथ ही आतिशी को नये सीएम बनाने का दावा भी पेश किया था.

दिल्ली की तीसरी महिला सीएम होंगी आतिशी
कांग्रेस की शीला दीक्षित और भारतीय जनता पार्टी की सुषमा स्वराज के बाद आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी. मिली जानकारी के मुताबिक आतिशी के साथ पांच कैबिनेट मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत शपथ ले सकते हैं. वहीं 26 और 27 सितंबर को दिल्ली सरकार ने 2 दिन का विधानसभा सत्र भी बुलाया है.

कौन हैं आतिशी
आतिशी आम आदमी पार्टी की नेता हैं. शिक्षा क्षेत्र में आप सरकार ने जो उपलब्धियां हासिल की है उनका श्रेय आतिशी को ही दिया जाता है. साल 2023 में उन्हें दिल्ली सरकार में शामिल किया गया था. 21 मार्च 2023 में दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के आबकारी नीति मामले में हुई गिरफ्तारी के बाद से आतिशी ने पार्टी और सरकार के लिए कई अहम भूमिका निभा रही थीं. बता दें, शीला दीक्षित दिल्ली की सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रही थीं. उन्होंने 1998 से 2013 तक 15 साल तक सीएम पद संभाला था. सुषमा स्वराज ने 12 अक्टूबर 1998 से 52 दिनों तक दिल्ली की सत्ता संभाली थी.

Also Read: हिजबुल्लाह के 140 रॉकेट के जवाब में इजराइल ने की मिसाइलों की बारिश, 1000 लॉन्चर बैरल तबाह

Land For Job Cbi Case: जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू यादव पर चलेगा केस, देखें वीडियो

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel