24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi Election 2025: ‘बीजेपी ने AAP विधायकों को दिया 15 करोड़ का ऑफर’, संजय सिंह ने लगाया ऑपरेशन लोटस का आरोप

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे से पहले आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर जोरदार हमला किया है. आप ने बीजेपी पर पार्टी विधायकों को पैसे के ऑफर का आरोप लगाया है. आप नेता संजय सिंह ने इस दौरान दावा किया है कि बीजेपी दिल्ली चुनाव हार रही है.

Delhi Election 2025: चुनाव के नतीजों से पहले आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी आप के विधायकों को 15-15 करोड़ रुपये देने का ऑफर कर रही है. 8 फरवरी से पहले ही बीजेपी ने हार मान ली है, और वो AAP के विधायकों को खरीदने की कोशिश में जुटी है. आप नेता ने दावा किया है कि बीजेपी ने दिल्ली में अपना ऑपरेशन लोटस अभियान शुरू कर दिया है. संजय सिंह ने कहा कि आने वाले समय में हम नाम और सबूत भी पेश करेंगे.

बीजेपी ने 15-15 करोड़ रुपये का दिया ऑफर- संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा कि ” आम आदमी पार्टी के सात विधायकों को कुछ बीजेपी की ओर से फोन आए हैं, जिसमें आप नेताओं को पार्टी छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने के लिए 15 करोड़ रुपये देने के ऑफर दिए गए हैं. संजय सिंह ने कहा कि हमने विधायकों से कहा है कि वे ऐसे ऑडियो कॉल को रिकॉर्ड करें और इसकी शिकायत करें.

गुप्त कैमरे से बनाएं वीडियो- संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा कि हमने अपने सभी विधायकों से कह दिया है कि जितनी भी इस तरह की कॉल आए वो उसकी रिकॉर्डिंग कर लें. उन्होंने कहा कि अगर आपसे कोई मुलाकात करके रुपये का ऑफर करता है तो गुप्त कैमरे से उसका वीडियो बना लें. उन्होंने कहा कि हमने अपने विधायकों को सावधान कर दिया है. बीजेपी ने वोटों की गिनती से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है और देश के बाकी हिस्सों की तरह दिल्ली में भी बीजेपी ने पार्टियों को तोड़ने की राजनीति शुरू कर दी है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव हार रही है बीजेपी- आप सांसद

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली चुनाव बीजेपी बुरी तरह हार रही है. जिस तरह से पार्टी हमारे नेताओं को पैसों का ऑफर दे रही है उससे साफ है कि बीजेपी ने हार मान ली है. दूसरा बीजेपी ने विधायकों की खरीद फरोख्त दिल्ली में भी शुरू कर दी है. उन्होंने हमारे नेताओं को ऑफर देना शुरू कर दिया है.

Also Read: Delhi Election 2025: पप्पू यादव ने दिल्ली चुनाव पर की भविष्यवाणी, बताया जीतने वाले उम्मीदवारों के नाम

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel