23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi Election 2025: ‘वोटिंग से पहले झाड़ू के तिनके बिखर रहे’, पीएम मोदी ने AAP पर बोला हमला

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आरके पुरम में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया.

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, “वोटिंग से पहले ही, झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं’. ‘आप-दा’ के नेता इसे छोड़ रहे हैं, वे जानते हैं कि लोग ‘आप-दा’ से नाराज हैं, वे (लोग) इस पार्टी से नफरत करते हैं.”

नेहरू के समय सैलरी का एक-चौथाई हिस्सा टैक्स में चला जाता था : पीएम मोदी

दिल्ली के आरके पुरम में जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “अगर जवाहरलाल नेहरू के समय किसी की सैलरी 12 लाख रुपये थी – तो उसका एक-चौथाई हिस्सा टैक्स में चला जाता था; अगर आज इंदिरा गांधी की सरकार होती – तो आपके 12 लाख में से 10 लाख रुपये टैक्स के रूप में सरकार के पास चले जाते. यहां तक ​​कि 10-12 साल पहले, कांग्रेस के समय में – अगर आपकी सैलरी 12 लाख रुपये थी – तो 2,60,000 रुपये टैक्स के रूप में चले जाते. कल भाजपा सरकार के बजट के बाद – 12 लाख रुपये कमाने वालों को एक भी रुपया टैक्स के रूप में नहीं देना होगा.”

यह भी पढ़ें: केजरीवाल ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी, चुनाव से पहले रखी 4 मांग

‘आप-दा’ के नेता बजट में बिहार के लिए की गई घोषणाओं से दुखी हैं : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “पूर्वांचल के लोग दिल्ली में काम करते हैं – दिल्ली के विकास में योगदान देते हैं लेकिन जब कोविड आता है – ‘आप-दा’ गलत सूचना फैलाकर और उन्हें धमकाकर उन्हें दिल्ली छोड़ने के लिए मजबूर करते हैं. मैंने कल से देखा है, ‘आप-दा’ के नेता बजट में बिहार के लिए की गई घोषणाओं से दुखी हैं. उन्हें नकारात्मक राजनीति करने दें – भाजपा पूर्वांचल के लोगों की मदद करती रहेगी.”

दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी. पीएम यह आश्वासन इसलिए दिया क्योंकि कुछ दिनों से अरविंद केजरीवाल दिल्ली में कह रहे हैं कि अगर बीजेपी की सरकार आई तो झुग्गियों को तोड़ देगी. पीएम मोदी ने कहा, ‘आप-दा’ वाले झूठ फैला रहे हैं, दिल्ली में कोई झुग्गी नहीं टूटेगी और न ही जनहित की योजनाएं बंद होगी.”

दिल्ली में 5 फरवरी को ‘विकास का नया बसंत आने वाला है’ : पीएम मोदी

दिल्ली के आरके पुरम में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “बसंत पंचमी के आते ही मौसम बदलने लगता है. दिल्ली में 5 फरवरी को ‘विकास का नया बसंत आने वाला है’ – इस बार दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है.”

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel