26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi Election Video : भगवान भरोसे दिल्ली चुनाव, मंदिर में आप और बीजेपी के दिग्गज

Delhi Election Voting 2025 : दिल्ली में मतदान शुरू होने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया ने कालकाजी मंदिर में की पूजा की. मतदान से एक दिन पहले भी आप और बीजेपी के शीर्ष नेता मंदिरों में पहुंचे.

Delhi Election Video : दिल्ली में मतदान शुरू होने से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया कालकाजी मंदिर पहुंचे और पूजा की. सिसोदिया ने एक्स पर लिखा- दिल्ली की खुशहाली, शांति और समृद्धि के लिए कालका माई के चरणों में शीश नवाया. जनता के हक की नीतियों ने हर घर में रोशनी की, फ्री बिजली-पानी से राहत दी, बच्चों को बेहतर स्कूल, मरीजों को बेहतरीन इलाज और शिक्षा क्रांति से लाखों भविष्य को नई उड़ान दी. यही सेवा का संकल्प है, यही मेरी राजनीति का धर्म. माई की कृपा बनी रहे, शिक्षा क्रांति और जनसेवा का यह कारवां रुके नहीं! जय माता दी!

वोटिंग के ठीक एक दिन पहले आप और बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने मंगलवार को चुनावी सफलता के लिए मंदिरों में जाकर भगवान से प्रार्थना की. इसकी चर्चा दिनभर चुनावी माहौल के बीच होती रही. आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे. उन्होंने यहां सत्य की जीत के लिए प्रार्थना की, वहीं बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा हौज खास के जगन्नाथ मंदिर में प्रार्थना करते नजर आए.

दिल्ली में दुष्टता, गुंडागर्दी का नाश हो : अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने कहा, ‘‘आज मंगलवार है, हनुमान जी की पूजा का शुभ दिन. कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन किया और प्रार्थना की कि दिल्ली में दुष्टता, गुंडागर्दी और अन्याय का नाश हो और सत्य की जीत हो. हनुमान जी हमेशा दिल्ली के लोगों पर आशीर्वाद बनाए रखें.’’

बीजेपी नेता भी पहुंचे मंदिर

बीजेपी की मीडिया इकाई ने कहा कि पार्टी सांसदों और पदाधिकारियों के साथ सचदेवा ने चुनाव में अपनी पार्टी और सहयोगी दल जदयू की जीत के लिए हौज खास के जगन्नाथ मंदिर में प्रार्थना की. नयी दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी द्वारा केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतारे गए पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने परिवार के सदस्यों के साथ वोट डालने जाने से पहले बुधवार सुबह 6 बजे आईटीओ के पास यमुना के तट पर प्रार्थना की.

70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान जारी

दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान सुबह सात बजे से जारी है. यहां शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. दिल्ली के 13,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं. नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel