27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BJP Manifesto Part-3: महिलाओं को 3000 रुपये प्रति माह, छात्रों को 1000 का वजीफा, बीजेपी के संकल्प पत्र की खास बातें

BJP Manifesto Part-3: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बीजेपी का संकल्प पत्र पार्ट- 3 जारी किया. तो आइये जानें बीजेपी ने दिल्ली की जनता से क्या वादा किया है.

BJP Manifesto Part-3: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बीजेपी ने शनिवार को अपना घोषणा पत्र पार्टी – 3 जारी कर दिया है. जिसमें दिल्ली की जनता को कई लाभ देने के वादे किए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा पत्र जारी करने के बाद इसकी खास बातों को बताया.

बीजेपी के घोषणा पत्र पार्टी 3 में क्या है खास?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी के संकल्प पत्र की खास बातों को बताया. उन्होंने कहा, “वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज दिया जाएगा. मुफ्त ओपीडी और डायग्नोस्टिक सेवाएं प्रदान की जाएंगी. वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन बढ़ाकर 2500 रुपये कर दी गई है. विधवा और असहाय महिलाओं को प्रति माह 3000 रुपये दिए जाएंगे. हम दिल्ली सरकार को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए काम करेंगे. एससी और एसटी छात्रों को प्रति माह 1000 रुपये का वजीफा दिया जाएगा. ऑटो और टैक्सी चालकों को 10 लाख रुपये का जीवन बीमा और 5 लाख रुपये का दुर्घटना कवर दिया जाएगा. महिलाओं को 6 महीने का सवेतन मातृत्व अवकाश दिया जाएगा.”

यह भी पढ़ें: BJP Sankalp Patra: बीजेपी का संकल्प पत्र पार्ट-3 जारी, शाह ने केजरीवाल पर साधा निशाना

बीजेपी के संकल्प पत्र की खास बातें एक नजर में

  • वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन बढ़ाकर 2500 रुपये
  • विधवा और असहाय महिलाओं को प्रति माह 3000 रुपये
  • एससी और एसटी छात्रों को प्रति माह 1000 रुपये का वजीफा
  • ऑटो और टैक्सी चालकों को 10 लाख रुपये का जीवन बीमा और 5 लाख रुपये का दुर्घटना कवर
  • महिलाओं को 6 महीने का सवेतन मातृत्व अवकाश
  • 13000 सील की गई दुकानों को फिर से खोलने का वादा
  • 1700 से अधिक अनधिकृत कॉलोनियों को मालिकाना हक देने का वादा
  • युवाओं को 50000 सरकारी नौकरी देने का वादा
ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel