23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में हुड़दंग का वीडियो वायरल, AFC गेट फांदने वालों पर होगी FIR

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में हुड़दंग के वायरल वीडियो पर डीएमआरसी ने संज्ञान लिया है. स्वचालित किराया संग्रह (AFC ) गेट फांदने वालों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी हो रही है.

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में 13 फरवरी की शाम को जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन में अचानक भीड़ बढ़ गई और जमकर हुड़दंग की गई. कई लोग एएफसी को फांदकर बाहर निकल आए. कुछ देर स्टेशन पर अराजक स्थिति पैदा हो गई थी. उस दौरान हुड़दंग का वीडिया कुछ लोगों ने बना लिया और वायरल कर दिया. अब इस मामले में डरएमआरसी कार्रवाई करने की तैयारी में है.

डीएमआरसी का आया बयान

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने हुड़दंग मामले में ट्वीट किया और कहा- “कुछ यात्रियों के एएफसी गेट कूदकर बाहर निकलने को लेकर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उस बारे में बताना है कि घटना 13 फरवरी 2025 की शाम को मैजेंटा लाइन पर जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन की है. कुछ यात्रियों द्वारा एएफसी गेट को कूदकर बाहर निकलने के कारण कुछ समय के लिए यात्रियों की अस्थायी भीड़ उमड़ पड़ी थी. ऐसे यात्रियों को परामर्श देने के लिए सुरक्षाकर्मी और अन्य कर्मचारी पर्याप्त रूप से मौजूद थे और स्थिति कभी भी नियंत्रण से बाहर नहीं हुई. बल्कि, यह एएफसी गेट पर अचानक भीड़ उमड़ने के कारण कुछ यात्रियों की क्षणिक प्रतिक्रिया थी.”

कार्रवाई करने की तैयारी में डीएमआरसी

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) वायरल वीडियो मामले में कार्रवाई करने की तैयारी में है. बताया गया, “डीएमआरसी ने इस मामले का आवश्यक संज्ञान लिया है क्योंकि यह कानून और व्यवस्था का उल्लंघन है. यह सुनिश्चित करने के लिए जांच की जा रही है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. डीएमआरसी पहले से ही एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर रही है.”

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025: नगर निकाय चुनाव में सभी 10 सीटों पर बीजेपी का कब्जा, कांग्रेस का सूपड़ा साफ

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel